नई दिल्ली. दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार 12 जुलाई की सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक साल के बच्चे समेत आठ लोग घायल हो गए. बिल्डिंग में 10 लोगों का एक परिवार रहता था.
इमारत के सामने वाले घर में रहने वाले अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि जैसे ही इमारत गिरी, उसका मलबा हमारे घर पर आ गिरा. इस वजह से मैं भी घायल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजे सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में इमारत गिरने की सूचना मिली थी.
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया
जब बिल्डिंग गिरी उस समय स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे. इन्हीं लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया. फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुँचने से पहले ही मलबे में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी गई. बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से तीन लोगों को निकाला गया. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि बचाव कार्य जारी है. पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में बहुत मदद की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




