रेलवे स्टेशन के एस्क्लेटर में मासूम का पैर फंसा, जबलपुर में एक घंटे तडफ़ता रहा बालक

रेलवे स्टेशन के एस्क्लेटर में मासूम का पैर फंसा, जबलपुर में एक घंटे तडफ़ता रहा बालक

प्रेषित समय :13:50:16 PM / Sat, Jul 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के एस्क्लेटर में 4 साल के एक मासूम बच्चे का पैर फंस गया. पैर फंस जाने से बच्चा चीखता-चिल्लाता रह गया. मौके पर यात्री समेत स्टेशन स्टॉफ बच्चे का पैर एस्क्लेटर से निकालने की कोशिश करते रहे. जीआरपी-आरपीएफ ने भी मौके पर पहुंचकर लिफ्ट बंद करवाई और तकनीक विशेषज्ञों की मदद से बच्चे को एस्क्लेटर से निकाला गया. जीआरपी ने बच्चे का शल्य क्रिया किया जाना बताया है.

जीआरपी के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर छह के एस्क्लेटर के पास शहडोल निवासी माला बंसल और उसका 4 साल का बेटा शहडोल जाने के लिए ट्रे्न का इंतजार कर रहे थे. ट्रे्न आने के पहले बच्चा एस्क्लेटर के पास खेल रहा था. उसी समय खेलते-खेलते बच्चे का पैर एस्क्लेटर में फंस गया था. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर लोग उस ओर भागे थे. लोगों ने अपने स्तर से सभी प्रयास किए लेकिन वे पैर नहीं निकाल सके. आखिरकार, लिफ्ट बंद होने के बाद बच्चे का पैर जैसे-तैसे बाहर निकाला जा सका. 

बच्चे की मां बीना का कहना था कि वे शहडोल से जबलपुर आए थे और वे फिर शुक्रवार को अमरकंटक एक्सप्रेस से शहडोल जाने आए थे. बच्चे के पैर का ऑपरेशन किया गया है, अब वह ठीक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-