महापौर-निगमायुक्त के साथ स्वच्छता टीम की मेहनत लाई रंग
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा 17 जुलाई को किया जाएगा सम्मानित
जबलपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की प्रतियोगिता में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की प्रशासनिक दक्षता तथा उनकी स्वच्छता टीम की मेहनत फिर से एक बार रंग लाई है और राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगम जबलपुर के नाम का परचम फहराने में सफलता हासिल की है.
इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार का आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 17 जुलाई 2025 को स्वच्छ सर्वेक्षण - 2024 के अंतर्गत सुपर स्वच्छ लीग (एसएसएल) में बेहतर प्रदर्शन करने पर नगर निगम जबलपुर को मिनिस्ट्रियल अवार्डी स्पेशल कैटेगरी के लिए चयनित किया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर यह अवार्ड दिया जा रहा है.
महामहिम राष्ट्रपति देंगी एवार्ड
दिनांक 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री द्वारा स्पेशल आवार्ड प्रदान कर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव एवं नोडल अधिकारी संभव अयाची प्राप्त करेगें पुरस्कार. निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जबलपुर ने अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना ली है. स्वच्छ भारत मिशन ने जबलपुर नगर निगम को स्पेशल कैटेगरी में सम्मानित करने के लिए चयनित किया है. निगमायुक्त ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि न सिर्फ सर्वेक्षण के दौरान बल्कि हमेशा ही शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ शहरवासियों में स्वच्छता की आदत को विकसित किया जाए, उन्होंने कहा कि इस दिशा में नगर निगम का काम निरंतर जारी रहेगा क्योंकि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है.
उन्होंने स्पेशल कैटेगरी आवार्ड मिलने का श्रेय शहर के सम्माननीय नागरिकों के साथ-साथ नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, स्वास्थ्य प्रभारी एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती रजनी कैलाश साहू, स्वच्छता के सभी ब्रांड एम्बेस्डर, अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी और सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा सहित स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों क्रमश: सभी स्वच्छता प्रभारी अधिकारी, संभागीय अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड सुपरवाईजर्स एवं स्वच्छता मित्र और सफाई संरक्षकों को दिया है.
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि सुपर स्वच्छ लीग (एसएसएल) इस वर्ष एसएसएल की एक विशेष श्रेणी शुरू की गई है. यह स्वच्छता के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई है. इस लीग में वे शहर शामिल होंगे जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में रहे हों और चालू वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण मूल्यांकन में अपनी संबंधित जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 200 में बने रहें.
उल्लेखनीय है कि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के अभी तक के कार्यकाल में नगर निगम जबलपुर को एक दर्जन से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने तथा नवाचार के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. निगमायुक्त की प्रशासनिक दक्षता और आपसी समन्वय के साथ टीम भावना को प्रोत्साहित करते हुए जमीनी धरातल पर उतरकर जनहित में जो कार्य किये गए हैं, उसके परिणाम स्वरूप ही जबलपुर नगर निगम को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिली है एवं उनकी एक अलग पहचान बनी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

