MP: कटनी में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

MP: कटनी में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

प्रेषित समय :17:43:54 PM / Sat, Jul 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, कटनी. एमपी के कटनी स्थित अमराडार मोड़ कुठला में देर रात ट्रक ने मोटर साइकल सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में तीनों युवकों के शरीर पर गंभीरचोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर ट्रक की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार पुष्पेन्द्र पाल उम्र 35 वर्ष, कल्लूलाल चौधरी व आशिक रजक कटनी से देर रात काम निपटाकर ग्राम रोहनिया शाहनगर पन्ना के लिए रवाना हुए. जब वे अमराडार मोड़ कु ठला से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही तीनों युवक मोटर साइकल सहित गिर गए. जिन्हे ट्रक चालक कुचलता हुआ निकल गया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर चालक की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-