पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के जबलपुर-मंडला रोड स्थित निवास में पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोककर 39 पेटी शराब जब्त की है. पुलिस ने मामले में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है, जो कुरकुरे के पैकेट के बीच शराब की पेटियां रखकर डिंडौरी जा रहे थे. पुलिस अब दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है कि उक्त शराब जबलपुर में कहां से लेकर आए है.
पुलिस के अनुसार ड्राइवर गगन बनवासी उम्र 34 वर्ष व सहयात्री सुकाली बनवासी 25 वर्ष जबलपुर से पिकअप वाहन में कुरकुरे के बीच 39 पेटी शराब भरकर डिंडौरी के लिए रवाना हुए. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने खड़देवरी, भीखमपुर तिराहा, जबलपुर-निवास रोड पर नाकाबंदी कर दी. जैसे ही वाहन निवास जिला मंडला पहुंचा, पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली तो कुरकुरे के पैकेटों के बीच 15 पेटी एमडी रम व 24 पेटी जिनियस ट्रिपल एक्स रम मिली.
पुलिस ने शराब सहित पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया. पुलिस ने मामले में ड्राइवर गगन बनवासी व सहयात्री सुकाली बनवासी निवासी ग्राम देवराए जिला डिंडौरी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने डिंडौरी जाने के लिए जबलपुर से मंडला रोड पकड़ी, वे मंडला से पहले निवास से डिंडौरी के लिए जाने वाले रास्ते जाने वाले थे, इससे पहले पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस अब आरोपियों से यह भी पूछताछ करने में जुटी है कि वे डिंडौरी में उक्त शराब किसे देने के लिए जा रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

