पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कंदराखेड़ा पनागर रोड पर आज सुबह 6 बजे के लगभग तेज गति से आए ट्रक ने मोटर साइकल सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार परियट निवासी अभिषेक कुशवाहा मोटर साइकल से मनीष वंशकार के साथ अपने घर कंदराखेड़ा जाने के लिए निकला. जब वे घर की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों युवक मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक चालक निकल गया. हादसे में अभिषेक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मनीष के शरीर पर गंभीरचोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल मनीष वंशकार को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर मनीष की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

