रेलवे स्टेशन पर महिला संग पांच लोगों की हैवानियत की हदें पार, रेलवे तकनीशियन भी शामिल

रेलवे स्टेशन पर महिला संग पांच लोगों की हैवानियत की हदें पार, रेलवे तकनीशियन भी शामिल

प्रेषित समय :13:47:21 PM / Sun, Jul 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पानीपत. पानीपत की एक महिला के साथ कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जीआरपी की एसआईटी ने खुलासा कर दिया. रेलवे तकनीशियन भजनलाल और दूसरे आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. 
एसआईटी दोनों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की जानकारी ले रही है. प्रथम दृष्टया में सामने आया कि आरोपी एक-दूसरे को पहले से नहीं जानते थे. उन्होंने महिला को अकेली पाकर दुष्कर्म किया. सभी आरोपियों ने बाद में मिलकर महिला को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया.  वह सोनीपत रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी. जहां रेलवे ट्रैक की कैंची में फंसकर उनका पैर कट गया था. एसआईटी ने दोनों आरोपियों के डीएनए सैंपल भी जांच को भेजे हैं.

जीआरपी की एसआईटी ने दोनों आरोपियों रेलवे के तकनीशिन भजनलाल निवासी टोहाना फतेहाबाद और दूसरे आरोपी शिवम निवासी जलाला करनाल को शनिवार को कुरुक्षेत्र से पानीपत लेकर आई. दोनों को जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों का दो दिन के रिमांड मंजूर किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि महिला कुरुक्षेत्र स्टेशन के पास घूमती मिली थी. शिवम उसे बहलाकर अपने साथ स्टेशन पर ले गया और स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन के डिब्बे में ले गया. जहां शिवम ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
 
रेलवे कर्मचारी भजनलाल ट्रेन के डिब्बे बंद करने गया तो उसने यह सब देख लिया. उसने भी महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया. इसके बाद तीन-चार और लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. उन्होंने महिला को तड़के करीब साढ़े पांच कुरुक्षेत्र से दिल्ली जाने वाली एमईएमयू में बैठा दिया.  बीते 24 जून की रात को महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. महिला ने पहले पानीपत रेलवे स्टेशन पर वारदात होने की बात कही थी. जिसके बाद एसपी जीआरपी अंबाला नीतिका गहलौत ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसआईटी बनाकर 16 टीमों को लगाया था. जिसमें पानीपत, सोनीपत, अंबाला की टीमें शामिल थी. जांच में पता चला था कि घटना पानीपत रेलवे स्टेशन पर नहीं कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर हुई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुक्रवार शाम को कुरुक्षेत्र से ही दो आरोपी रेलवे में तकनीशियन ग्रेड-1 के पद पर तैनात भजनलाल निवासी फतेहाबाद व शिवम उर्फ काकू निवासी जलाला गांव करनाल को गिरफ्तार कर लिया था.

बाकी आरोपी भी स्टेशन पर घूम रहे थे

एसआईटी आरोपियों से इस मामले में बाकी आरोपियों की जानकारी लेगी. दोनों ने बताया कि अन्य आरोपी भी स्टेशन पर घूमते रहते थे. उनके बारे ज्यादा जानकारी अभी उनके बारे में नहीं मिल सकी है. एसआईटी अब संदिग्धों की फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. जीआरपी का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

20 साल के शिवम ने बहलाया था महिला को

आरोपी शिवम की उम्र मात्र 20 साल है. एसआईटी ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन और आस-पास की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी शिवम महिला के साथ दिखाई दिया था. इसके बाद उसने नशे की हालत में महिला के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे अन्य आरोपियों को सौंप दिया था. वह एक-दो आरोपियों को खुद बुलाकर लाया था.
 
रेलवे कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

गिरफ्तारी के बाद दुष्कर्म के मामले में आरोपी रेलवे कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. इसके लिए एसआईटी ने डीआरएम दिल्ली को पत्र लिखा है. जिसमें पूरी घटना का विवरण देते हुए आरोपी कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है. दो आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. बाकी अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए टीमें लगी हैं. जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-नीतिका गहलौत, एसपी जीआरपी अंबाला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-