MP: जबलपुर की होटल ITC वेलकम में पुलिस की दबिश, तेज आवाज में बज रहे साउंड बाक्स जब्त

MP: जबलपुर की होटल ITC वेलकम में पुलिस की दबिश

प्रेषित समय :17:07:17 PM / Sun, Jul 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में तिलवारा रोड स्थित होटल आईटीसी वेलकम में उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब पुलिस होटल के बेसमेंट में चल रही पार्टी में पहुंच गई. पुलिस ने यहां पर तेज आवाज में बजाए जा रहे 2 साउंड  बाक्स, एक मिक्सर मशीन व एम्पलीफायर जब्त करते हुए साउंस संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.

इस संबंध में तिलवारा थानाप्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि खबर मिली कि होटल आईटीसी वेलकम में देर रात वेसमेंट में चल रही पार्टी में तेज आवाज में साउंड बाक्स बजाए जा रहे है. जिसपर पुलिस की टीम ने होटल के बेसमेंट में दबिश दी. देखा तो तेज आवाज करते पार्टी में लोग इंजाय कर रहे है. पुलिस ने साउण्ड  संचालक  सूरज सेठिया  उम्र  25  वर्ष निवासी मदनमहल गुप्तेश्वर  वार्ड गोरखपुर से साउण्ड  सिस्टम तेज ध्वनि में बजाने  की अनुमति  मांगी, सूजर अनुमति नहीं दे पाया.

जिसपर पुलिस ने साउंड बाक्स संचालक द्वारा जिला  दण्डाधिकारी जबलपुर  के  आदेश का उल्लंघन करना पाये  जाने  से  आरोपी साउण्ड  संचालक सूरज सेठिया के  कब्जे  से  2 साउण्ड बाक्स, 1 मिक्सर मशीन, 1 एम्पलीफायर जप्त कर लिए. पुलिस ने सूरज सेठिया के खिलाफ धारा 223 बीएनएस तथा  7/15 म.प्र.कोलाहल  अधिनियम के तहत  कार्यवाही की  गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-