MP: सतना में बोरवेल के गढ्डे में गिरी दो सहेलियों की मौत, 20 फीट अंदर तक फंसा शव, एसडीईआरएफ की टीम ने निकाला..!

MP: सतना में बोरवेल के गढ्डे में गिरी दो सहेलियों की मौत, 20 फीट अंदर तक फंसा शव, एसडीईआरएफ की टीम ने निकाला..!

प्रेषित समय :18:46:52 PM / Mon, Jul 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना में नागौद स्थित ग्राम रेरुआकलां में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब पुराने बोरवेल के गड्ढे में दो सहेलियों गिरकर डूब गईं. हादसे में दोनों की मौत हो गई. एक का शव शाम 5 बजे निकाला जा गया, दूसरी सहेली का शव 20 फीट अंदर फंसा था, जिसे देर रात 1.45 बजे एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाला.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम करही निवासी चक्कू अहिरवार अपनी ससुराल रेरुआकला के भटवा टोला में रहकर खेती करता है. बीती दोपहर चक्कू की पत्नी हिलौधा हार में रोपा लगाने गई थी. इस दौरान बेटी सोमवती उम्र 16 वर्ष व सहेली दुर्गा 12 वर्ष साथ में थी. दो बच्चियां खेलते-खेलते समीप के रमेश मिश्रा के खेत बंधान पहुंच गई, यहां पर पुराने बोरवेल के गड्ढे में भरे पानी में डूब गई. बच्चियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने बच्चियों को निकालने की कोशिश की जब सफल नहीं हुए तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम ने पहुंचकर पहले जेसीबी की मदद से मेढ़ खुदवाकर पानी निकलवाया. इसके बाद देर शाम बच्ची दुर्गा को निकाल लिया गया.

इसके बाद 20 फीट की गहराई में फंसी दूसरी बच्ची सोमवती को देर रात 1 बजकर 45 मिनट पर निकाला गया. उस वक्त तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. बच्चियों को मृत हालत में देख परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य लोगों की आंखो से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. पुलिस को पूछताछ   में ग्रामीणों ने बताया कि खेत में एक बोरवेल था. इसके धंसने से गहरा गड्ढा बन गया था. इसमें पानी भरा था.. भारी बारिश के कारण बंद किया गया बोरवेल भी खुल गया था. बताया जा रहा है कि एक बच्ची का पैर फिसला तो वह डूबने लगी. यह देखकर दूसरी बच्ची उसे बचाने पहुंची थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-