पलपल संवाददाता, सतना/पन्ना। एमपी में पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर एक बार सामने आया है। सतना के कोलगवां थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची वृद्ध महिला को आरक्षक ने थप्पड़ मारते हुए अभद्रता की। इसी तरह पन्ना में वाहन चेकिंग के दौरान एएसआई ने आदिवासी महिला को बीच बाजार में बाल पकड़कर खींचा। महिला के पति ने एएसआई से बहस की थी। इसके बाद गुस्साए एएसआई ने यह कृत्य किया।
पन्ना में पति ने की बहस तो एएसआई ने आदिवासी महिला के बाल खींचे-
पन्ना के देवेंद्र नगर थाने के एएसआई देवेंद्र नायक ने एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट कर दी। घटना सब्जी मंडी तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान आज दोपहर करीब 2 बजे की है। आदिवासी महिला गंगाबाई अपने पति के साथ मोटर साइकल से निकली, जब वे सब्जी मंडी तिराह पर पहुंचे तो चेकिंग चल रही थी। पुलिस ने दम्पति को रोककर मोटर साइकल की चाबी निकाल ली। जिसपर महिला व उनके पति की एएसआई से बहस हो गई। गुस्साए एएसआई ने महिला के बाल पकड़कर खींचकर मारपीट की। वहां पर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव करने के लिए वीडियो बना लिया।
पीडि़त महिला थाने पहुंची, एसपी ने एएसआई को किया सस्पेंड-
एएसआई द्वारा किए गए कृत्य से व्यथित महिला ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा को पता चला तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए है। एसपी श्री थोटा का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सतना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने चक्कर लगा रही थी महिला-
टिकुरिया टोला निवासी महिला कलावती उम्र 65 वर्ष किसी काम से 20 मई को बांदा गई थी, इस दौरान उसके सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की गई। 25 मई को कलावती वापस आई तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। 25 मई को ही कोलगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
महिला को थप्पड़ मारे, दर्ज कर लिया प्रकरण-
एक सप्ताह तक कुछ पता नहीं चलने पर पीडि़ता मामले की जानकारी के लिए आए दिन थाने आने लगी। लेकिन उसे थाने से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। बीते दिन रविवार को कलावती फिर से थाना जानकारी लेने पहुंची तो वहां पर उपस्थित आरक्षक शशिकांत शुक्ला ने अभद्रता शुरु कर दी। यहां तक कि महिला को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद महिला पर ही प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
आज वीडियो जारी होने पर एसपी ने आरक्षक को किया सस्पेंड-
बीते दिन रविवार को कोलगवां थाने में हुए घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसपर एसपी आशुतोष गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉन्स्टेबल शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच के निर्देश दिए है।




