बिलासपुर. छत्तीसगढ़ बिलासपुर में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया. जिससे 17 गौवंशों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, 5 मवेशी घायल हंै. गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है.
इससे पहले, हाईकोर्ट ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को हटाने के लिए राज्य शासन को आदेश जारी किया है. बावजूद इसके सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं. रात के अंधेरे में मवेशियों के नजर नहीं आने पर बाइक सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं.
दरअसल, रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले मार्ग पर बारीडीह के पास सड़क पर गाय, बैल और बछड़ों के झूंड बैठे थे. इसी दौरान रतनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने गौवंशों को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला.
गौ सेवकों ने जताया विरोध
मंगलवार 15 जुलाई की सुबह इस घटना की जानकारी लोगों को हुई. उन्होंने इसकी सूचना गौ-सेवकों को दी. जिसके बाद आक्रोशित गौ सेवक मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घायल गौवंशों को इलाज के लिए भेजा. जिसके बाद मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की. गौसेवकों ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




