आंध्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के टॉप लीडर्स गजरला रवि और अरुणा को किया ढेर, दो एके-47 बरामद

आंध्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने माओवादियों के टॉप लीडर्स गजरला रवि और अरुणा को किया ढेर, दो एके-47 बरामद

प्रेषित समय :19:07:17 PM / Sat, Jul 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश की सुरक्षा एजेंसियों को नक्सल मुक्त भारत के मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता मिली है. आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडपल्ली इलाके में ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सल केंद्रीय कमेटी के सदस्य गजरला रवि, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर अरुणा और एक अन्य नक्सली अंजू को ढेर कर दिया है.

यह मुठभेड़ आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमा क्षेत्र में स्थित घने जंगलों में हुई, जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. मारे गए नक्सली लंबे समय से सुरक्षाबलों की वांछित सूची में थे और इन पर लाखों का इनाम घोषित था.

मारेडवेल्ली का जंगल में बड़ी कार्रवाई

यह घटना मंगलवार, 17 जून को मारेडवेल्ली और देवीपटनन्नम वन क्षेत्र, जो पूर्वी गोदावरी और अल्लूरी सीताराम जिले की सीमा पर हुआ. यह इलाका नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है और कई वर्षों से माओवादी संगठन यहां सक्रिय है. मारेडपल्ली और देवीपटनन्नम वन क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा हुआ है. यह क्षेत्र लंबे समय से माओवादी संगठन का रणनीतिक रूट माना जाता रहा है जिससे वे राज्यों के बीच सहज आवाजाही कर सकें.

ग्रेहाउंड्स को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सलियों की उच्चस्तरीय बैठक इस क्षेत्र में हो रही है, जिसके बाद एनकाउंटर ऑन फुट नामक ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षा बलों ने जब जंगल में प्रवेश किया, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों पक्षों के बीच घंटों गोलीबारी चली. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया.

इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो एके-47 राइफलें, गोला-बारूद, वायरलेस सेट और रणनीतिक दस्तावेज बरामद किए. अल्लूरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा, इस ऑपरेशन में हमारे बलों को बड़ी सफलता मिली है. वर्षों से फरार चल रहे तीन बड़े नक्सली कमांडर मारे गए हैं. यह माओवादी नेटवर्क के लिए करारा झटका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-