प्रभास ने खोला होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने का राज़

प्रभास ने खोला होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने का राज़

प्रेषित समय :20:08:18 PM / Wed, Jul 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. प्रभास सच में सबसे बड़े पैन इंडिया सुपरस्टार हैं, जिन्होंने बाहुबली सीरीज, आदिपुरुष, सलार: पार्ट 1 - सीजफायर, कल्कि 2898 एडी जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं. जब होम्बले फिल्म्स ने प्रभास के साथ सलार: पार्ट 1 - सीजफायर बनाई, तो प्रभास ने होम्बले फिल्म्स के सफर से जुड़ी एक खास बात याद की. उन्होंने कहा, "मुझे केजीएफ का एक पल अब भी याद है. वो प्रशांत नील की पहली फिल्म थी (इस कंपनी के साथ) और उनका दूसरा प्रोजेक्ट था, तभी सेट पर आग लग गई. खर्च पहले ही ज्यादा था और पूरी टीम टेंशन में थी. तब विजय सर ने कहा, ‘शांत रहो, पैसे की चिंता मत करो बस काम अच्छा करो,’" उन्होंने बताया, यही बेफिक्री उन्हें खास बनाती है. "मैंने कांटारा और दूसरी फिल्मों में भी ऐसे ही किस्से सुने हैं. वो हमेशा अपने टीम से कहते हैं, ‘मेरी फिल्मों में अच्छा काम सबसे जरूरी है.’ इसलिए मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं, क्योंकि वो कभी भी काम की क्वालिटी से समझौता नहीं करते.”

होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कंपनियों में से एक है, जिसने कई बड़ी पैन इंडिया हिट फिल्में दी हैं. बेहतरीन फिल्मों को दर्शाने के अपने अंदाज के चलते, ये हमेशा बड़े कलाकारों, टॉप टेक्नीशियंस, शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक, दमदार कहानियों और हर चीज के बेस्ट को एक साथ लाते हैं. केजीएफ: चैप्टर 1 और चैप्टर 2, कंतारा और सलार: पार्ट 1 - सीजफायर जैसी फिल्मों के पीछे यही टीम रही है, जो सभी बड़े पैन इंडिया हिट बनीं.

होम्बले फिल्म्स की केजीएफ फ्रेंचाइजी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसे प्रशांत नील ने बनाया है और इसमें यश ने रॉकी भाई का रोल निभाया है. केजीएफ: चैप्टर 1 और चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी हैं, और दोनों ने मिलाकर करीब ₹1500 करोड़ की कमाई की है, जिससे ये भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ्रेंचाइजी में शामिल हो गई है.

होम्बले फिल्म्स ने लगातार हिट फिल्मों के साथ कामयाबी की एक नई मिसाल कायम की है. चाहे केजीएफ: चैप्टर 1 और 2 हों, कंतारा हो या सलार: पार्ट 1 - सीजफायर, ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं. उन्होंने हमेशा कहानियां दिखाने का अलग अंदाज अपनाया है. कांटारा में उन्होंने भारतीय संस्कृति को कहानी के साथ इतनी खूबसूरती से जोड़ा कि वो इंडस्ट्री में एक नया उदाहरण बन गई. साथ ही उन्होंने इसे इतने भव्य तरीके से पेश किया कि दर्शकों के लिए ये एक अलग ही अनुभव रहा.

होम्बले फिल्म्स लगातार लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है और उनके पास आगे भी कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. इनमें कंतारा: चैप्टर 1 है, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी, और सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्व भी जल्दी आने वाली है. इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ अपनी आने वाली फिल्म का भी ऐलान किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-