आरटीओ अधिकारी ने मारा ट्रक चालक को थप्पड़, गुस्साए ड्राइवरों ने जबलपुर-कटनी रोड पर लगाया जाम, माफी मांगने पर खुला..!

आरटीओ अधिकारी ने मारा ट्रक चालक को थप्पड़

प्रेषित समय :17:44:54 PM / Wed, Jul 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी-जबलपुर स्थित गुलाबरा में वाहन चेकिंग के दौरान आरटीओ संतोष पॉल ने ट्रक चालक प्रदीप रजक को थप्पड़ मार दिया. चालक को थप्पड़ मारे जाने से गुस्साएं अन्य ट्रक ड्राइवरों ने वाहनों को खड़ा कर जाम कर दिया. जाम के दौरान चालकों ने प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. जिससे 15 किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई थी. जाम की खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर  पहुंच गए थे.

ट्रक चालक प्रदीप रजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीओ अधिकारी ने उससे 2500 रुपए की मांग की. जब उसने वैध दस्तावेज दिखाते हुए रुपए देने से मना किया तो अधिकारी ने उसे थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद नाराज चालक ने अपना ट्रक सड़क पर खड़ा कर दिया. देखते ही देखते कई ट्रक चालक मौके पर एकत्र हो गए.

हाइवे पर करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना मिलते ही माधवनगर व कुठला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद आरटीओ अमला मौके से चला गयाए जिससे चालकों का गुस्सा और बढ़ गया. पुलिस की समझाइश और आरटीओ अधिकारी द्वारा माफी मांगने के बाद जाम खुल सका. एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि चालक से शिकायती आवेदन मांगा गया है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-