MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर पंचतत्वों में विलीन, रीवा में CM के दोनों बेटे-बहन श्रद्धांजलि देने पहुंचे..!

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर पंचतत्वों में विलीन

प्रेषित समय :15:52:59 PM / Wed, Jul 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. रीवा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव को अंतिम विदाई दी गई. बड़े बेटे ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री के दोनों बेटे अभिमन्यु व वैभव अपनी बुआ कलावती यादव के साथ, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सहित कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां उनको श्रद्धांजलि देने पहुंची.

सीएम डॉ मोहन यादव 7 दिन की दुबई व स्पेन यात्रा पर हैं. सीएम के साथ पत्नी सीमा यादव भी विदेश दौरे पर हैं. जब उनके ससुर के निधन की खबर आई. वसीएम दुबई से स्पेन के लिए रवाना हो चुके थे. वे जरूरी बैठकों और दूरी के कारण रीवा नहीं पहुंच पाए. रिटायर्ड प्रिंसिपल ब्रह्मादीन यादव ने 98 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी. 27 जून की रात उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था. उन्हें सांस और पेट से संबंधित बीमारी के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था. 28 जून को उनकी बेटी व सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव अपनी बेटी के साथ उन्हें देखने पहुंची थीं. फिर वे मध्यप्रदेश लौट आई थीं.

ब्रह्मादीन यादव शुरुआत से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े थे. विद्यार्थी जीवन में उन्होंने कई आंदोलन किए. इसके बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए घर से भागकर मुंबई चले गए. उनका असली नाम ब्रह्मानंद था, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने बाद में अपना नाम ब्रह्मादीन रख लिया. उन्होंने मुंबई में पढ़ाई शुरू की. पढ़ाई पूरी करके फिर यूपी आ गए. इसके बाद नौकरी के लिए मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचे. यहां एक राजकीय स्कूल में नौकरी मिल गई. 1987 में वो प्रिंसिपल के पद से रिटायर्ड हुए थे.

बेटे के साथ रहते थे ब्रह्मादीन यादव-

सेवानिवृत होने के बाद ब्रह्मादीन यादव सुल्तानपुर में अपने बेटे विवेकानंद यादव के साथ रहते थे. विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में शारीरिक शिक्षक (पीजीटी) हैं. ब्रह्मादीन यादव के तीन बेटे और एक बेटी हैं. इकलौती बेटी सीमा की शादी 1994 में मोहन यादव से उज्जैन में हुई थी. मूल रूप से परिवार अंबेडकरनगर जिले की भीटी तहसील के कोडड़ा डड़वा गांव से है.

विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में हुई थी मुलाकात

उनकी बेटी सीमा यादव ने रीवा से 1989 में भूगोल से एमए किया है. वे शुरू से संघ से जुड़ी रहीं. 1984 से मोहन यादव के संपर्क में आईं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम के दौरान मोहन यादव से मुलाकात हुई थी. मोहन उस समय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री थे. इसी साल उज्जैन में परिवार वालों की सहमति के बाद दोनों की शादी करा दी गई. ब्रह्मादीन के बड़े बेटे रामानंद यादव इंडियन एयरफोर्स से रिटायर होकर जबलपुर में फैमिली के साथ शिफ्ट हैं. उसके बाद के सदानंद यादव रीवा में विद्या भारती में जॉब कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-