पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में बारिश अब कहर बन गई है. आज रीवा के उस एयरपोर्ट की दीवार गिर गई. जिसका दस माह पहले लोकार्पण किया गया था. शहडोल के ब्यौहारी में 24 घंटे में सबसे ज्यादा दस इंच पानी गिरा है. यहां पर गुढ़ विधायक नागेंद्रसिंह के घर में पानी घुस गया. चित्रकूट में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी में रामघाट, भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं. घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया है. लोग नाव से सुरक्षित जगह पर पहुंच रहे हैं.
भारी बारिश के चलते शहडोल में बाणसागर डैम के 2 गेट खोले गए हैं. डैम का जलस्तर 339.13 मीटर तक पहुंच गया है. यहां अलर्ट अलार्म बजा दिया गया है. शनिवार दोपहर 1 बजे रेडियल गेट खोलकर पानी छोड़ा गया. मैहर में मां शारदा माता मंदिर के मार्ग पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया है. उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. एक गेट एक मीटर व दूसरा आधा मीटर तक खोला गया है.
वहीं मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले सिवनी, छतरपुर, उमरिया, सतना, कटनी सहित कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे. सिवनी में 9 घंटे में ही साढ़े 6 इंच पानी गिर गया. 20 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में अति भारी और 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

