कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के राजस्थान स्थित कोटा से एक चलती ट्रेन में यात्री की पिटाई का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीटीई बेरहमी से एक यात्री की टिकट को हुए विवाद में पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में टीटीई लात-घूंसे और थप्पड़ मारता दिख रहा है. वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल, पीड़ित व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और न ही इस संबंध में पीड़ित ने अब तक शिकायत दर्ज कराई है या नहीं इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई.
वायरल वीडियो डॉ अंबेडकर नगर से निजामुद्दीन तक जाने वाली ट्रेन के जनरल कोच का बताया जा रहा है. वीडियो में टीटीई जनरल कोच में एक यात्री को बेरहमी से पीटते हुआ दिख रहा है. वहीं, बाकी यात्री इस दौरान तमाशबीन बने नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक यात्री ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है. पिटाई की यह घटना शामगढ़ से भवानी मंडी स्टेशन के बीच की बताई जा रही है.
चलती ट्रेन में यात्री की पिटाई
वीडियो में टीटीई एक यात्री की लात-घूंसे और थप्पड़ों मार रहा है. इस वीडियो टीटीई तो मारता हुआ दिख रहा है, लेकिन पीड़ित यात्री नजर नहीं आ रहा है. इस वीडियो ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, यात्री के शिकायत दर्ज करने की अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर लोगों की इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वीडियो अपने आप में सच्चाई बयां कर रहा है.
नहीं हुआ कारण का खुलासा?
फिलहाल, अब इस पूरे मामले देखने वाली बात यह होगी कि रेलवे प्रशासन आरोपी टीटीई के खिलाफ कब और क्या कार्रवाई करता है. बताया जा रहा है कि टीटीई और यात्री के बीच टिकट को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर उसने यात्री को पीट दिया, लेकिन किसी भी यात्री की इस तरह से पिटाई करना बहुत ही शर्मनाक घटना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

