नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर अटकलों का दौर लगातार जारी है. कई नाम चर्चाओं में है. हालांकि यह बात भी सही है कि मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद उन्हें लगातार एक्सटेंशन दिया जा रहा है. इन सब के बीच भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेताओं का नाम भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में चल रहा है. वही एक नाम अब जो सामने आ रहा है वह हर कोई को चौंकाने वाला है. यह नाम किसी और का नहीं बल्कि मोदी सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का है.
राजस्थान के बीकानेर के पूर्व सिविल सेवक मेघवाल को 2013 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दिया गया था. वह वर्तमान में संसदीय कार्यए भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री हैं. वर्तमान में मोदी मंत्रिमंडल में विधि एवं न्याय मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय सहयोगियों में से एक माने जाने वाले मेघवाल के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मज़बूत संबंध हैं और उन्हें संगठन से काफ़ी समर्थन प्राप्त है. एक अतिरिक्त लाभ यह है कि वे दलित समुदाय से हैं.
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद चुने गए हैं. गौरतलब है कि मेघवाल को संसदीय सत्रों के दौरान, खासकर विपक्ष की चुनौतियों से निपटने में, भाजपा के प्रमुख फ्लोर मैनेजरों में से एक माना जाता है. उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित कई महत्वपूर्ण कानूनों को पारित कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मेघवाल के बाद, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को दूसरे सबसे प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. उनके वर्तमान जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी के रूप में पार्टी के सबसे प्रबल और सर्वसम्मत उम्मीदवार बनने की प्रबल संभावना है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कई उपलब्धियों वाले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मेघवाल, खट्टर और अन्य के साथ एक प्रमुख दावेदार माना जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

