हिमाचल में अब तक 109 की मौत, अमरनाथ रूट पर लैंडस्लाइड, 818 करोड़ का नुकसान, एमपी के मऊगंज में बाढ़ से पलायन

हिमाचल में अब तक 109 की मौत, अमरनाथ रूट पर लैंडस्लाइड

प्रेषित समय :14:56:18 PM / Thu, Jul 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में 20 जून से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही भारी बारिश, बादल फटने जैसी घटनाओं से 818 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हो चुका है.

इसी तरह जम्मू.कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के  कारण अमरनाथ यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड हुई. गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. यात्रा आज दिनभर के रोक दी गई है. मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में लगातार बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. लोग सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं. वहीं बिहार के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई. हालांकि राज्य में इस सीजन में औसत से 46 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

अमरनाथ यात्रा रुकी, 2.47 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद अमरनाथ यात्रा आज दिनभर के लिए रोक दी गई. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से पटरियों की तुरंत मरम्मत किए जाने की जरूरत है. इस वजह से फैसला किया गया है कि आज दोनों रूटों पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि पंचतरणी कैंप में रुके यात्रियों को बीआरओ व पर्वतीय बचाव दलों के साथ बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि दिन में मौसम की स्थिति के आधार पर शुक्रवार से यात्रा फिर शुरू होगी. अब तक 2.47 लाख तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं.

केरल में भारी बारिश से लैंडस्लाइड, नदियों का जलस्तर बढ़ा-

केरल में लगातार बारिश के कारण आज कोझिकोड जिले में लैंडस्लाइड हुई. साथ ही निचले इलाकों में जलभराव हो गया. राज्य के कई हिस्सों में विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कासरगोड जिले में भारी बारिश के कारण उप्पला, मंजेश्वरम, मधुर व पुथिगे सहित कई नदियों का वाटर लेवल बढ़ गया. अधिकारियों ने इन नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी.

बिहार के मुंगेर में तटबंध टूटाने से पानी का बहाव तेज-

बिहार के मुंगेर जिले में खडग़पुर-तारापुर के बीच सड़क चौड़ीकरण व पुल बनाया जा रहा था. इसी बीच डांगरी नदी में पानी के तेज दबाव के कारण दो जगह पर तटबंध टूट गए. इस वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. कुछ किसान अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पास करके खेत पर जाने को मजबूर हैं. अब तक किसी तरह की प्रशासनिक मदद नहीं की गई है.

जालौन में यमुना खतरे के निशान के करीब-

राजस्थान के कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण जालौन में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. आज दोपहर यह लेवल 103.10 मीटर पर पहुंच गया थाए जो खतरे के निशान (108 मीटर) से सिर्फ 4.90 मीटर नीचे है. बाढ़ नियंत्रण अधिकारी के अनुसारए जलप्रवाह ऐसे ही जारी रहा तो 24 घंटों में जलस्तर 105 मीटर पार कर सकता है. प्रशासनिक अधिकारियों ने नदी किनारे बसे गांवों का निरीक्षण कर लोगों को सतर्क रहने और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की सलाह दी है. साथ ही आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

वाराणसी बाढ़,नमो घाट डूबा

वाराणसी व आसपास के इलाकों में लगातार बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इस कारण शहर का नमो घाट भी नदी में डूब चुका है.

बिहार के बांका में 4 तटबंध टूटेए कई गांवों से संपर्क कटा-

बिहार के बांका जिले में लगातार बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जिले में चांदन नदी पर चार जगह तटबंध टूट गए. इस वजह से कई गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है. तटबंध का अर्थ है नदी या झील के किनारे बनाया गया एक ऊंचा उठा हुआ किनारा या दीवार. इसका उपयोग पानी को रोकने या नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. इसे डाइक भी कहा जाता है.

राजस्थान में पार्वती बांध खतरे के निशान के करीब-

राजस्थान के धौलपुर में पार्वती बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. पानी का स्तर 222ण्95 मीटर तक पहुंच चुका है. जबकि बांध की भराव क्षमता 223ण्41 मीटर है. पांच गेट खोलकर 5500 क्यूसेक पानी निकाला गया है. नदी के करीब निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है

एमपी के सतना में युवक को कार बहा-

मध्य प्रदेश के सतना जिले में कार सवार एक युवक को बहने से बचाया गया. मझगवां डाकघर के पास पुलिया पार करने की कोशिश में एक कार तेज बहाव में बह गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से कार को भी निकाल लिया गया.

प्रयागराज में प्रशासन अलर्टए लोगों से सतर्कता की अपील-

प्रयागराज में भारी बारिश हुई. इस वजह से गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. तेज हवाओं की वजह से नदी में लहरें उठ रही हैं. कुछ निचले इलाकों में नदी का पानी घुस गया है. प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

सोनभद्र में कनहर बांध के 8 गेट खोले गए-

छत्तीसगढ़ और झारखंड में हो रही बारिश का असर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दिखाई दे रहा है. यहां कनहर बांध का जलस्तर 255.900 मीटर तक पहुंच गया है. इसके चलते बांध के 8 गेट खोले हैं. 3200.97 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है.

अमरनाथ रूट पर लैंडस्लाइड, 1 की मौत, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश की वजह से अमरनाथ यात्रा रूट पर भारी मडस्लाइड और लैंडस्लाइड हुई. गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग पर हुए भूस्खलन में एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गईए जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ऊपरी रेलपथरी के पास जेड.मोड़ पर भूस्खलन हुआए जिससे कई तीर्थयात्री नीचे की ओर बह गए. घायलों को बालटाल बेस कैंप अस्पताल ले जाया गया. वहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान राजस्थान निवासी सोना भाई रूप में हुई.

एमपी के मऊगंज के ग्रामीण बस्तियां डूबीं, पलायन शुरू-

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में लगातार बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों की हालत बदतर होने लगे हैं. बरहटा, मऊबगदरा, देवरी व आसपास की पंचायतों में आदिवासी बस्तियों में पानी भर गया है. लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं.

कर्नाटक के मंगलुरु में दीवार गिरी, 17 बाइक,1 कार क्षतिग्रस्त-

कर्नाटक के मंगलुरु में विकास कॉलेज के कैंपस की दीवार का एक हिस्सा ढह गया. इससे वहां खड़ी 17 दोपहिया वाहन और एक इनोवा कार को नुकसान पहुंचा है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मैरीहिल इलाके में यह घटना देर रात हुई भारी बारिश के  कारण हुई.

उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में स्कूल बंद-

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते सोनभद्र, मिर्जापुर व जौनपुर में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए. इससे पहले प्रयागराज में कई स्कूलों के मैनेजमेंट स्कूल बंद रखने का फैसला किया था. हालांकिए मैसेज देर से पहुंचने के  कारण काफी स्टूडेंट स्कूल पहुंच चुके थे.

हिमाचल में चंडीगढ़-मनाली हाईवे 8 घंटे बाद खुला-

हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़.मनाली हाईवे 8 घंटे बाद आज सुबह 5 बजे खुल गया. बीती रात करीब 9 बजे मंडी के पंडोह में लैंडस्लाइड की वजह से रास्ता बंद हो गया था. इस वजह से वाहन रातभर हाईवे पर फंसे रहे. मंडी पुलिस ट्रैफिक रेगुलेट कर रही है क्योंकि अभी भी बीच-बीच में पत्थर गिर रहे हैं. मंडी पुलिस ने लोगों से सतर्क बरतने की अपील की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-