MP: जबलपुर में भाजपा नेता कर था शराब की तस्करी, 5 लाख रुपए की शराब जब्त, आबकारी की दबिश

MP: जबलपुर में भाजपा नेता कर था शराब की तस्करी

प्रेषित समय :17:20:11 PM / Thu, Jul 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अब भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेता प्रशांत राय शराब की तस्करी कर रहा था. इस बात का खुलासा देर रात आबकारी विभाग की टीम द्वारा किया गया है. आबकारी टीम ने ग्राम पौड़ी मझौली में दबिश देकर की है जब प्रशांत राय अपनी कार में 20 पेटी देशी शराब लेकर जा रहा था.

खबर है कि आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर पौड़ी-मझौली मार्ग पर कार को घेराबंदी कर पकड़ा. जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध मदिरा मिली. आरोपी की कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 3453 को शराब सहित जब्त कर लिया गया है. बरामद की गई शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है. खबर है कि प्रशांत राय मझौली युवा मोर्चा पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री है. जिनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क व 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.

आबकारी विभाग ने आरोपी प्रशांत राय को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.  इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजयुमो नेताओं से ऐसी ही गतिविधियों की उम्मीद की जा सकती है. कभी कोई बलात्कार के आरोप में, तो कोई अवैध शराब तस्करी में पकड़ा जा रहा है. जनता अब सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-