MP: जबलपुर के साईं फिटनेस जिम में ट्रेनर ने युवती को किया बैड टच, धर्मान्तरण के लिए कर रहा था मजबूर, हिन्दू संगठनों ने थाना का घेराव किया

MP: जबलपुर के साईं फिटनेस जिम में ट्रेनर ने युवती को किया बैड टच

प्रेषित समय :15:09:42 PM / Wed, Jul 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल में साईं फिटनेस जिम में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कार्यरत युवती के साथ ट्रेनर अमन खान ने प्रैक्टिस के दौरान बेड टच किया. यहां तक कि धर्मान्तरण के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस आशय की शिकायत युवती ने देर रात अधारताल थाना पहुंचकर टीआई प्रवीण कुमरे से की है. इस दौरान हिन्दू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया है.

हन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंची युवती ने थानाप्रभारी प्रवीण कुमरे से शिकायत करते हुए आगे कहा कि दो माह पहले ही रिसेप्शनिस्ट के पद पर जॉब शुरू की थी. अमन वहां लड़कियों को ट्रेनिंग देता था. उसने मुझे बेड टच किया तो मैंने फिटनेस सेंटर के मालिक से शिकायत की तो धमकी देने लगा कि तेरा जिम में आना बंद करा दूंगा. इस पर अमन ने गाली-गलौज शुरु कर धमकी देना शुरु कर दिया. वो बात करने के बहाने अपने धर्म की विशेषताएं बताता और कहता हमारे धर्म को अपनाती हो तो तुम्हें बहुत फायदा होगा.  इससे पहले भी अमन खान से पहले भी कुछ लड़कियां डरकर जॉब छोड़कर जा चुकी है. उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए जिम में दबिश दी, लेकिन अमन खान भाग चुका था. पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर  दबिश दी, इस दौरान खबर मिली कि अमन खान सामान उठाने जिम आया है, जिसपर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया. वहीं हिन्दू टाइगर फोर्स की सदस्यों का कहना है कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जिम में ट्रेनिंग के दौरान लड़कियों के साथ बेड टच किया जाता है. डर के कारण कोई शिकायत नहीं कर रहा था. हमने प्रशासन से मांग की है कि जिस जिम में महिला ट्रेनर नहीं है, वे बंद होने चाहिए.   यहां तक कहा गया कि ट्रेनर का असली नाम अमन खान है, लेकिन वह जिम में आने वाली लड़कियों को अपना नाम अमन राज बताता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-