जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पदस्थ सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे पर बरेला के शराब ठेकेदार की दुकानों में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप लगा है. इस संबंध में ठेकेदार जागृति इंटरप्राईजेज के अजय सिंह बघेल ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए संजीव दुबे सहित अधिकारी इंद्रेश तिवारी और आरक्षक एवं ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बरेला पुलिस को लिखित शिकायत दी है.
ठेकेदार ने बाकायदा इसकी शिकायत पुलिस थाना बरेला में करते हुए आबकारी प्रदेश आयुक्त अभिजीत अग्रवाल सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के अलावा प्रमुख सचिव वाणिज्यकर तक शिकायत भेज दी है. वहीं शराब दुकान में हुए उक्त घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है.
17 जुलाई को आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के परिवहन को लेकर राजुल पार्क तिलहरी थाना गोरा बाजार से तीन चार पहिया वाहन पकड़े थे. कुल 216.75 बल्क लीटर मदिरा बरामद कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34(1) क एवं 34 (2) के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए थे. मौके मिले मारुति सुजुकी रिट्ज वाहन क्रमांक रूक्क-20-ष्टष्ट-8899, फोर्ड इकोस्पोर्ट कार बिना नंबर की जिसका (चेचिस नंबर रू्रछ्व्रङ्गङ्गरूक्र्य्र॥क्च60803) एवं टाटा जेस्ट कार वाहन क्रमांक रूक्क-20-ञ्ज्र-1079 से शराब बरामद हुई थी.
बताया जा रहा है कि कल तिलहरी में पकड़ी गई अवैध शराब की जानकारी मिलने के बाद सहायक आयुक्त संजीव दुबे स्वयं ही इंद्रेश तिवारी को लेकर बरेला समूह की दुकानों पर जांच करने पहुंच गए थे. इस दौरान उन्हे कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर यह विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि बरेला समूह की चारों शराब दुकानों का ठेकेदार अजय सिंह बघेल है.
अधिकारी की पुलिस में शिकायत
इधर, ठेकेदार बघेल द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि गुरुवार की शाम को वो नरसिंहपुर गए हुए थे. इस दौरान यहां संजीव दुबे ने आ कर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया. इसके लिए ठेकेदार के गद्दीदार उपेंद्र मिश्रा को मारपीट कर धमकाया कि अपने ठेकेदार से कह दो कि दुकान सरेण्डर कर दे.
दुकान छोड़कर भागे सेल्समैन
यह सब देख कर घबराहट में दूसरे सेल्समेन भी दुकान छोड़ कर भाग गए. आबकारी आयुक्त संजीव दुबे पर आरोप यह भी है कि उन्होने ठेकेदार के कर्मचारियों को यह धमकी दी है कि अब जिले में शराब दुकान नहीं चलाने देंगे. सभी लोगों पर 34 (2) का प्रकरण (अवैध शराब के कब्जे और वितरण) बनाकर जेल भिजवा दिया जाएगा. इसके बाद वह धनपुरी दुकान पहुंचे, वहां भी सेल्समैन अमर गुप्ता के साथ मारपीट की और सीसीटीवी डीवीआर अपने साथ ले गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

