सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया अपना ही फैसला- मां ही बच्चे के लिए सब कुछ!

सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया अपना ही फैसला- मां ही बच्चे के लिए सब कुछ!

प्रेषित समय :20:44:51 PM / Fri, Jul 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
मां ही बच्चे के लिए सब कुछ, इस धारणा के साथ सुप्रीम कोर्ट ने एक बच्चे की हालत के मद्देनजर अपने ही आदेश को पलट दिया है.
खबरों की मानें तो.... यह मामला बच्चे की कस्टडी से जुड़ा हुआ है, जिस पर अदालत ने कहा कि- बच्चों की कस्टडी को लेकर अदालत के फैसले अंतिम नहीं हो सकते.
खबरें हैं कि.... सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश को पलट दिया, जो 13 वर्षीय बच्चे को उसके पिता के कस्टडी में सौंपने का था और कहा कि- बच्चों की कस्टडी को लेकर अदालत के फैसले अंतिम नहीं हो सकते हैं.
खबरों पर भरोसा करें तो.... अदालत ने पाया कि मां से अलग होने के बाद से ही बच्चा मानसिक परेशानियों से गुजर रहा था और वह एंग्जायटी का शिकार हो गया था.
वर्ष 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए बच्चे की स्थायी कस्टडी पिता को दी थी.
इस फैसले के बाद बच्चे की मां ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी और कहा था कि- बच्चे मे गंभीर परेशानियों के लक्षण देखे जा रहे हैं, मनोवैज्ञानिक की रिपोर्ट में भी बच्चे में सेपरेशन एंग्जायटी डिसऑर्डर का खतरा बताया गया.
यही नहीं, बच्चे की मां ने उसके पिता पर यह भी आरोप लगाया था कि- उसके बच्चे को धमकाया गया और मां से नहीं मिलने दिया जा रहा है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-