जबलपुर: सावन सोमवार 21 जुलाई को शहर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर का आदेश

जबलपुर: सावन सोमवार 21 जुलाई को शहर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर का आदेश

प्रेषित समय :14:36:11 PM / Sat, Jul 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. आगामी सावन सोमवार 21 जुलाई को संस्कारधानी जबलपुर में निकालने वाली ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा को देखते हुए कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना ने शहर की समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है.

आदेश के मुताबिक जबलपुर शहर में सोमवार 21 जुलाई 2025 को आयोजित कांवड़ यात्रा सिद्ध घाट ग्वारीघाट से प्रारंभ होकर रामपुर चौक गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज,बड़ा फुहारा,कमानिया,सराफा,लकड़गंज, बेलबाग, घमापुर, शीतला माई, कांचघर, सतपुला, गोकलपुर, रांझी खमरिया इस्टेट होते हुए करीब 35 किलोमीटर का सफर तय कर मटामर पहाड़ी पर स्थित भगवान नर्मदेश्वर भोलेनाथ मंदिर कैलाश धाम पर पहुंचेगी . कांवड़ यात्रा में 1,00,000 से अधिक श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है.

कांवड़ यात्रा के दौरान जबलपुर शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में होने वाली यातायात संबंधी परेशानी एवं छात्र हित को देखते हुए दिनांक 21 जुलाई 2025 को जबलपुर नगर निगम क्षेत्र एवं मटामर में संचालित समस्त शासकीय / अशास. मान्यता प्राप्त / सीबीएसई / आईसीएसई / के विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है. अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जावेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-