जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल का किया भव्य स्वागत, बायपास से निकली रैली, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल

जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल का किया भव्य स्वागत

प्रेषित समय :17:42:32 PM / Sat, Jul 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल आज जबलपुर आगमन हुआ. अंधमूक बायपास चौराहा पर श्री खंडेलवाल का भव्य स्वागत किया गया. यहां से प्रदेश अध्यक्ष वाहन में बैठकर रैली के रुप में मानसभवन पहुंचे. इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, सांसद आशीष दुबे सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला अंधमूक बायपास से धनवंतरी नगर चौराहे से होता हुआ पिसनहारी की मढिय़ा, त्रिपुरी चौक, सूपाताल, शारदा चौक, एलआईसी, मदन महल चौक, नागपाल गार्डन, आदि शंकराचार्य चौक, छोटी लाइन फाटक से शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती चौक होते हुए मानस भवन पहुंचा. श्री खंडेलवाल सिविल लाइन स्थित पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी के निवास पहुंचेगें. इसके बाद 9 बजे पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह से उनके निवास पर जाकर भेंट करेंगे. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निवास पर भोजन व रात 11.30 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-