MP: सागर में साठिया घाटी पर पलटी यात्री बस, एक की मौत, 17 घायल

MP: सागर में साठिया घाटी पर पलटी यात्री बस, एक की मौत, 17 घायल

प्रेषित समय :15:19:15 PM / Sat, Jul 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर में हीरापुर शाहगढ़ स्थित साठिया घाटी में देर रात यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से एक यात्री के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई. वहीं 17 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हादसे में एक यात्री का हाथ कटकर अलग हो गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिंग ट्रेवल्स की बस छतरपुर से यात्रियों को लेकर दमोह के लिए रवाना हुई. बस जब हीरापुर में साठिया घाटी से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान चालक बस से अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से उसमें सवार एक यात्री के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 17 यात्रियों को गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शाहगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने बस को के्रन की मदद से हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.

एक यात्री का हाथ कटा-

दुर्घटना में एक यात्री दामोदर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बटियागढ़ की मौत हो गई, वहीं एक रमा असाठी का हाथ कटकर अलग हो गया. इसके अलावा बड़ी बहू, सत्यराज तिवारी, लक्ष्मण अहिरवार, गणेश लोधी, शुभम तिवारी, वैजनाथ अहिरवार व अभिषेक मानक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-