यूपी में बड़ा हादसा : बाबा धाम जाते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 4 की मौत

यूपी में बड़ा हादसा : बाबा धाम जाते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 4 की मौत

प्रेषित समय :14:06:10 PM / Sun, Jul 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से रविवार 20 जुलाई की दोपहर में 25 श्रद्धालु पिकअप वैन पर सवार होकर बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे. बिहार के बेगूसराय में ट्रेलर ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी.

हादसे में लाची देवी (45) पत्नी मुघुन राजभर और हरेंद्र राजभर (60) की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45) एंबुलेंस से घर आते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मुघुन राजभर की पत्नी लाची देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
ग्राम प्रधान बृज नारायण राजभर सहित 21 घायलों को घर लाने के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना के बाद तेतारपुर गांव में कोहराम मच गया है. इस दर्दनाक हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-