श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रविवार रात 11.30 बजे स्कॉर्पियो सड़क पर बैठी गाय को बचाने के प्रयास में खाई में उतरकर पेड़ से टकरा गई. काली तलाई इलाके में हुए हादसे में राजस्थान के रहने वाले बाप-बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सभी लोग रविवार रात करीब आठ बजे अशोकनगर से राजस्थान के लिए रवाना हुए थे. करीब 11.30 बजे तेज बारिश के बीच काली तलाई रोड पर एक गाय बैठी हुई थी. ड्राइवर ने गाय को बचाने की कोशिश में तेजी से स्टीयरिंग घुमा दी, जिससे कंट्रोल हट गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क से नीचे उतरकर खाई में पेड़ से जा टकराई. मृतकों की पहचान कोटपूतली निवासी हरिराम यादव (60), विजेंद्र जाट (23), मुकेश यादव (28) के रूप में हुई है. तीनों पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं. चौथे मृतक की पहचान हाबा सिंह गुर्जर के रूप में हुई.
गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त, गाय की भी मौत
मौके पर पहुंची देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि हादसा गाय को बचाने के प्रयास में हुआ है. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवारों की मौके पर ही जान चली गई. गाय की भी मौत हुई है. हादसे की जानकारी लगने के बाद श्योपुर पहुंचे मृतक के परिजन कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि हमारे परिवार के लोग अशोकनगर में डंपर चलते हैं. घर पर कुछ काम था. सभी लोग वहीं जा रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

