तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर बाइक-स्कूटी से टकराई, तीन कांवडिय़ों की मौत, दो की हालत नाजुक

तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर बाइक-स्कूटी से टकराई, तीन कांवडिय़ों की मौत, दो की हालत नाजुक

प्रेषित समय :14:12:09 PM / Sun, Jul 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गाजियाबाद. गाजियाबाद के कादराबाद में शनिवार 19 जुलाई की देररात मेरठ की ओर से आ रही एम्बुलेंस ने स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची मोदीनगर पुलिस ने घायलों को मेरठ स्थित सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां दो कांवडिय़ों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, एंबुलेंस चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

 चिकित्सकों ने देर रात दो कांवडि़ए सचिन उर्फ जोनी (22) पुत्र कालू राम निवासी गगन विहार साहिबाबाद और अभिनव समानिया (25)  पुत्र विजयपाल निवासी ई6 गोविन्दपुरम गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक सवार रितिक (22)  पुत्र ऋषिपाल निवासी कृष्णा नगर गाजियाबाद की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार नर्सिंग स्टाफ अजय कुमार (25) पुत्र बाल बहार निवासी हर्ष विहार थाना मण्डौली दिल्ली और हारुन (30) पुत्र इकराम निवासी कलछीना थाना भोजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मोदीनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि मोनू निवासी हनुमानपुरी मोदीनगर एम्बुलेंस चालक का पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-