MP: जबलपुर में गाड़ी टकराने के विवाद पर रईस चपटा पर चाकुओं से हमला, बीच बचाव में साथी भी घायल

MP: जबलपुर में गाड़ी टकराने के विवाद पर रईस चपटा पर चाकुओं से हमला

प्रेषित समय :17:56:19 PM / Sun, Jul 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित हनुमानताल के नूरानी मोहल्ला क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब कुख्यात बदमाश साबिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर शातिर बदमाश रईस चपटा पर चाकू से हमला कर दिया.

चपटा पर हमला होते देख साथी बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर चाकू मार दिया. हमले में घायल रईस चपटा व उसके साथी को रसल चौक स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

खबर है कि रईस चपटा देर रात दुकान बंद कर मोटर साइकल से अपने साथी के साथ घर जाने के लिए निकला. जब वह नूरानी मोहल्ला से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से आए शातिर बदमाश साबिर की बाइक से भिड़ंत हो गई. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि साबिर ने मोबाइल फोन करके अपने तीन साथियों को बुला लिया. साथियों के आते ही साबिर ने फिर रईस का पीछा करते हुए रोका और चाकू से हमला कर दिया.

हमला होते ही रईस गिर गया. हमला होते देख साथी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसपर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में रईस की कमर के नीचे गंभीर चोटें आई है. रईस चपटा पर हमला होते देख क्षेत्र में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, जिन्होने पुलिस को खबर देते हुए घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने मामले में साबिर व उसके साथियों की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हमला उस वक्त किया गया है जब दुकान बंद करके मोटर साइकल से अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने साबिर व उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-