- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8302755688)
* मासिक शिवरात्रि - 23 जुलाई 2025, बुधवार
* मासिक शिवरात्रि पूजा - 00:18 से 01:00, 24 जुलाई 2025
* कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 04:39, 23 जुलाई 2025
* कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 02:28, 24 जुलाई 2025
* हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
* धर्मग्रंथों में शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है तथा यह शिवोपासना का सर्वोत्तम अवसर माना जाता है.
* धर्मग्रंथों के अनुसार देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती आदि देवियों ने शिवरात्रि व्रत किया था.
* महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में भगवान भोलेनाथ लिङ्ग स्वरूप प्रकट हुए थे और पहली बार शिवलिंग की पूजा भगवान श्रीविष्णु और श्रीब्रह्मा ने की थी.
* तब से महाशिवरात्रि, भगवान भोलेनाथ के प्रकटोत्सव स्वरूप मनाया जाता है तथा श्रद्धालु प्रतिमाह मासिक शिवरात्रि का व्रत करते हैं और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं.
* शिवरात्रि पर पूजा-व्रत से आध्यात्मिक प्रकाश की प्राप्ति होती है.
* भोलेनाथ सच्चे मन से की गई पूजा से प्रसन्न होते हैं इसलिए दिल से प्रार्थना करें...
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्.
सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि..
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग-चौघड़िया : 23 जुलाई 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना आषाढ़, पूर्णिमान्त महीना श्रावण, वार बुधवार, पक्ष कृष्ण, तिथि चतुर्दशी - 02:28, (24 जुलाई 2025) तक, नक्षत्र आर्द्रा - 17:54 तक, योग व्याघात - 12:34 तक, करण विष्टि - 15:31 तक, द्वितीय करण शकुनि - 02:28, (24 जुलाई 2025) तक, सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि मिथुन, राहुकाल 12:39 से 14:19, अभिजित मुहूर्त - नहीं है.
दैनिक चौघड़िया- 23 जुलाई 2025, बुधवार
दिन का चौघड़िया
लाभ - 05:58 से 07:38
अमृत - 07:38 से 09:18
काल - 09:18 से 10:59
शुभ - 10:59 से 12:39
रोग - 12:39 से 14:19
उद्वेग - 14:19 से 15:59
चर - 15:59 से 17:39
लाभ - 17:39 से 19:19
रात्रि का चौघड़िया
उद्वेग - 19:19 से 20:39
शुभ - 20:39 से 21:59
अमृत - 21:59 से 23:19
चर - 23:19 से 00:39
रोग - 00:39 से 01:59
काल - 01:59 से 03:19
लाभ - 03:19 से 04:39
उद्वेग - 04:39 से 05:59
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज का दिन शुभ नहीं होगा, जो कि आपके और सामने वाले व्यक्ति दोनों के हित में रहेगा.लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है. भाईयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा. फिर भी मध्याह्न के बाद आप की चिंताओं में वृद्धि होगी और उत्साह कम होगा. संवेदनशीलता में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन कर पाएंगे और साथ में आर्थिक विषय में भी कार्य करेंगे. परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा.
वृष राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा है, इसलिए महत्वपूर्ण कार्यो को आज पूर्ण करने में भलाई है. धन लाभ की संभावना है. आप आज शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साही रहेंगे. परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा. परंतु मध्याह्न के बाद आप के व्यावहारिक निर्णयों में दुविधा बढ़ेगी. हाथ में आया अवसर आप गवां भी सकते हैं. हठीले व्यवहार के कारण अन्य लोगों के साथ टकराव होने की संभावना है. संभव हो तो नया कार्य मध्याह्न से पूर्व ही संपन्न कर दीजिएगा. भाई-बंधुओ के साथ संबंध में प्रेम और सहकार की भावना रहेगी.
मिथुन राशि:- आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. घर में परिवारजनों का आप के प्रति विरोध रहेगा. कार्यों को प्रारंभ करने के बाद वे अपूर्ण रहेंगे. शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा. परंतु मध्याह्न के बाद आप में कार्य करने का उत्साह बढ़ेगा. पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मनोरंजन के पीछे धन का व्यय होगा.
कर्क राशि:- आज का दिन आपके लिए शुभ है. व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. किसी रमणीय स्थल पर पर्यटन का आयोजन होगा. परंतु मध्याह्न के बाद आप का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा. आंख के रोगों से कष्ट बढ़ सकता है. परिवारजनों के लिए उन्हीं के साथ खर्च करने का प्रसंग उपस्थित होगा. अकस्मात् न हो इससे संभलिएगा.
सिंह राशि:- नए कार्य का आयोजन करने के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे. मित्रों, स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा. व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्कों से भविष्य में लाभ होने की संभावना में वृद्धि होगी. परिवारजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण बिताएंगे. आय में वृद्धि होने के योग हैं. छोटा-सा परंतु आनंददायी प्रवास होगा.
कन्या राशि:- आप के व्यवसाय से अन्य व्यापारी भी धन का लाभ ले पाएंगे. लंबे प्रवास का योग बलवान है. स्वास्थ्य संभालकर चलिएगा. दूर स्थित स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे.मध्याह्न के बाद कार्यालय में उपरी अधिकारी का सहयोग मिलेगा. गृहस्थों को सुख और संतोष की भावना आज दिनभर मन में रहेगी. व्यावसायियों को पदोन्नति से लाभ होगा. सम्मान होने से आज मन प्रसन्न रहेगा.
तुला राशि:- शिथिलता एवं अधिक कार्यभार के कारण मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा. निर्धारित समय में आप अपना कार्य पूर्ण कर पाएंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हानिकर भोजन न लें.प्रवास में विघ्न आने की संभावना है. परंतु मध्याह्न के बाद दूर स्थित स्नेही सम्बंधियों के समाचार मिलने से आप का आनंद दूना हो जाएगा. नए कार्य का प्रारंभ करने का भी आज के दिन उत्साह रहेगा. विदेश जाने के अनुकूल परिस्थिति का निर्माण होगा. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि:- प्रात:काल के समय आप की शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रफुल्लता बनी रहेगी. परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का स्वाद ले पाएंगे. मध्याह्न के बाद आप को सहसा शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा. मध्याह्न के बाद खान-पान में ध्यान रखिएगा. कार्य अपूर्ण रह जाने की पूरी संभावना है. प्रवास में विघ्न आएंगे. आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति ही आप को सहायता देगी.
धनु राशि:- आपका आज का दिन आनंदपूर्ण और उत्साहपूर्ण मानसिकता से बीतेगा. आपके कार्य योजनानुसार संपन्न होंगे. अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे. धन सम्बंधित लाभ होने की संभावना है. गृहस्थ जीवन में मधुरता बनी रहेगी. आकस्मिक धनलाभ के योग हैं. छोटे से प्रवास का आयोजन कर पाएंगे. व्यापारीजनों के व्यापार में वृद्धि होगी. विदेश स्थित स्वजनों के शुभ समाचार मिलेंगे.
मकर राशि:- परिश्रम की अपेक्षा कम फल मिलेगा. फिर भी कार्य के प्रति आप की निष्ठा में कमी नहीं आ पाएगी. अन्य जनों के साथ सम्बंध सुरुचिपूर्ण रहेंगे. स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा. जहां तक संभव हो, बाहर खाना न खाएं. मध्याह्न के बाद अधूरे कार्यों की पूर्णता होगी. अस्वस्थ व्यक्तियों में सुधार होता दिखेगा. आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है. मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. सहकर्मचारीगण आप को सहयोग देंगे.
कुम्भ राशि:- विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन अच्छा है. पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा. मनोबल भी दृढ़ रहेगा. इसलिए कार्य की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. फिर भी पाचनतंत्र बिगडने के कारण यदि संभव हो, तो बाहरी खान-पान को टालिएगा. पठन-लेखन के क्षेत्र में आप की अभिरूचि बढ़ेगी. धन संबंधित व्यवस्थित आयोजन कर पाएंगे.
मीन राशि:- आज आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन व्यतीत करेंगे.सृजनात्मक शक्ति को भी उचित दिशा मिल जाएगी. परिवारजनों और मित्रों के साथ खान-पान का आयोजन होगा. दैनिक कार्य भी आत्मविश्वास और एकाग्र मन से पूर्ण कर पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. संतानों के लिए समय अनुकूल है. पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

