मौलवी ने की दूसरी बीबी की हत्या, ससुराल में फोन कर कहा मौत हो गई

मौलवी ने की दूसरी बीबी की हत्या, ससुराल में फोन कर कहा मौत हो गई

प्रेषित समय :19:02:47 PM / Tue, Jul 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मैहर. एमपी के मैहर स्थित कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले  मौलवी (हाफिज) की दूसरी बीबी की आज संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद मौलवी ने पुलिस व ससुराल वालों को खबर दी. खबर मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को गर्दन पर चोट के निशान दिखते हुए हत्या का आरोप लगाया. जिसपर पुलिस ने मौलवी पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

खबर है कि मैहर सिटी कोतवाली के सामने रहने वाले मौलवी समीर मटन व चिकन बेचने का कारोबार करते है. करीब 12 साल पहले उन्होंने सीमा नाम की महिला से दूसरी शादी की थी. सीमा व समीर के 11 व 8 साल के दो बेटे हैं. पहली पत्नी से उनके एक बेटी है. तलाक के बाद पहली पत्नी बेटी को लेकर प्रयागराज चली गई. आज तड़के मौलवी समीर ने रीवा अपनी ससुराल में साले सोहेल को फोन कर कहा कि तुम्हारी बहन सीमा उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है. जब सोहेल ने अचानक मौत का कारण पूछा तो मौलवी समीर ने उसे बताया कि सीमा रात में बाथरूम में गिर गई थी. वो उसे अस्पताल भी लेकर गया था. लेकिन सबकुछ नार्मल होने के  कारण देर रात उसे लेकर अस्पताल से घर आ गया. तड़के चार बजे उसकी मौत हो गई.

मायके पक्ष के लोग पहुंचे मैहर, सीमा की गर्दन पर देखे खरोंच के निशान-

बेटी की मौत की खबर मिलते ही रीवा से मैहर पहुंचे परिजन ने जब सीमा की लाश देखी तो उन्हें गर्दन पर खरोंच के निशान दिखे. उन्होंने मौलवी से इसकी वजह पूछी तो वो कोई जबाव नहीं दे सका. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-