मैहर के पास नागपुर जा रही बस खाई में पलटी, 12 यात्री घायल, 2 गंभीर

मैहर के पास नागपुर जा रही बस खाई में पलटी, 12 यात्री घायल, 2 गंभीर

प्रेषित समय :16:09:49 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मैहर. एमपी के मैहर में शुक्रवार रात एक बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर दस फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में करीब दस यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. उत्तर प्रदेश के मऊ से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की स्लीपर बस अमरपाटन थाना क्षेत्र के झिन्ना नाला के पास अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खेत में गिर गई और पलट गई.

थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. बस की लाइट ठीक से नहीं जल रही थी और चालक को बस पर नियंत्रण खो देना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि जौनपुर के पास बस के चालक और कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद चालक बदला गया था. इसके बाद बस पूरी तरह से असंतुलित होकर अमरपाटन के पास खेत में गिर गई.

घायल यात्रियों की जानकारी

इस हादसे में घायल हुए यात्रियों में माया सरोज (31 वर्ष, गाजीपुर), अविता सरोज (16 वर्ष, आजमगढ़), प्रकाश कुमार (7 वर्ष, गाजीपुर), अंकिता वलोल (9 वर्ष, नागपुर), हर्षिता वलोल (11 वर्ष, नागपुर), रेणु सिंह (55 वर्ष, इलाहाबाद), स्वाति सिंह (28 वर्ष, इलाहाबाद), मनीष मौर्य (30 वर्ष, आजमगढ़), अच्छेलाल चौहान (36 वर्ष, मऊ) और मुकेश यादव (25 वर्ष, आजमगढ़) शामिल हैं.

दो घायल यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाकी सभी की हालत सामान्य है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-