रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा- बिहार के रेलवे बजट में उछाल, 11 वर्षों में 9 गुना बढ़ोतरी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा- बिहार के रेलवे बजट में उछाल, 11 वर्षों में 9 गुना बढ़ोतरी

प्रेषित समय :17:54:47 PM / Wed, Jul 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार 23 जुलाई को लोकसभा में बिहार में रेलवे के तहत हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक लाभ प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि बिहार में 11 वर्ष पूर्व राज्य के लिए रेलवे बजट मात्र 1132 रुपए करोड़ था, उसे प्रधानमंत्री ने बढ़ाकर 10,000 करोड़ कर दिया है. यह नौ गुना वृद्धि बिहार की आकांक्षाओं और जरूरतों के प्रति केंद्र सरकार की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आखिरकार, इन परियोजनाओं की शुरुआत भी एनडीए सरकार ने की थी और समापन भी एनडीए सरकार ने किया है. इससे स्पष्ट है कि बिहार की जनता के साथ न्याय केवल एनडीए ही कर सकती है.

रेलवे प्रोजेक्ट को मिली नई गति

लोकसभा में चर्चा के दौरान शिवहर-सीतामढ़ी परियोजना पर बोलते हुए रेलमंत्री ने कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. बागमती नदी पर बनने वाला पुल, जो देकुली धाम शिवहर को जोड़ेगा, उसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 262 करोड़ रुपए की राशि पहले ही जमा कर दी गई है और कार्य तेजी से प्रगति पर है. इसके अलावा सीतामढ़ी-शिवहर नई रेल लाइन परियोजना के लिए 557 रुपए करोड़ स्वीकृत किए गए हैं और उसका कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है. रेलमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों को नई अमृत भारत ट्रेनों से जोड़ा गया है, जो पटना से दिल्ली, दरभंगा से दिल्ली और दरभंगा से बैंगलोर जैसे प्रमुख मार्गों पर शुरू की गई हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-