आनंद मोहन वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर, मेडिकल कॉलेज को दी देह, डीन सहित डॉक्टर रहे उपस्थित..!

आनंद मोहन वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर, मेडिकल कॉलेज को दी देह

प्रेषित समय :15:11:11 PM / Wed, Jul 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जवाहर गंज खोवा मंडी में रहने वाले 98 वर्षीय आनंद मोहन वर्मा की मृत्यु के बाद उनके परिजनों ने एकमत होकर देहदान का निर्णय लिया. उनकी देह नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को दान की गई. पुलिस ने देहदानी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान दिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल ही में घोषणा की थी कि देह या अंगदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

आनंद मोहन वर्मा की मौत के बाद 18 जुलाई को परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और देहदान करने की इच्छा जताई. परिजनों का कहना है कि मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए यह फैसला लिया गया है. देहदान की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नवनीत सक्सेना, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ नटवर अग्रवाल, प्रो डॉ एसके वर्मा, अनंग देव त्रिपाठी डिपार्टमेंट पहुंचे परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि इच्छानुरूप देहदान करने का 2025 में ये 10वां मामला है. सरकार ने तय किया है कि देह या अंग दान करने वाले के परिवार के सदस्यों को 26 जनवरी व 15 अगस्त पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी लोकल अथॉरिटी को सौंपी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक को भेजे आदेश में कहा है कि देहदान या हृदय, लीवरए गुर्दे जैसे अंगों का दान करने वाले नागरिकों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-