MP: बालाघाट में आधार आईडी बनाने 10 हजार रुपए ले रहा था डेटा इंट्री आपरेटर, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

MP: बालाघाट में आधार आईडी बनाने 10 हजार रुपए ले रहा था डेटा इंट्री आपरेटर, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :16:14:52 PM / Thu, Jul 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के बालाघाट स्थित कलेक्टर कार्यालय में लोकसेवा प्रबंधन विभाग का डेटा इंट्री आपरेटर व एसडीएम के प्रभारी स्टेनों राजेन्द्र कुमार मसकरे को लोकायुक्त की दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. राजेन्द्र कुमार यह रिश्वत आधार आईडी बनाने के लिए ले रहा था.

लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम महकेपार कटंगी जिला बालाघाट निवासी मेहरचंद सुलकिया ने शिकायत की थी कि उनकी पत्नी के नाम से कटंगी में लोक सेवा केंद्र है. नवंबर 2024 में उन्होंने नवीन आधार आईडी बनाने के लिए कलेक्टर कार्यालय के लोक सेवा प्रबंधन विभाग में आवेदन किया था. जिसके बदले में डेटा इंट्री ऑपरेटर राजेन्द्र कुमार मसकरे ने आवेदक से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.

इसके बाद आवेदक ने जबलपुर में लोकायुक्त एसपी से शिकायत की. आज मेहरचंद सुलकिया ने कलेक्टर कार्यालय के स्टेनो कक्ष पहुंचकर राजेन्द्र कुमार मसखरे को दस हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त टीम के निरीक्षक जितेन्द्र यादव, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, विजय विष्ठ, पुणित सिंह व राकेश ने दबिश देकर राजेन्द्र को रंगे हाथ पकड़ लिया. बताया जाता है कि कलेक्टर कार्यालय में यह पहला मामला है, जब प्रशासन के एक विभाग और प्रशासनिक अधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-