बालाघाट. मध्यप्रदेश के नक्स प्रभावित बालाघाट में आज पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ शनिवार दोपहर में बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र के पचामा दादर के जंगल जंगल में हुई है.
हॉक फोर्स और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली. एसपी आदित्य मिश्रा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी भी ऑपरेशन जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस को पचामा दादर के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद फोर्स यहां भेजी गई. मुठभेड़ में मारी गई तीनों महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

