कोटा रेल मंडल में 25 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर रनिंग स्टाफ दिखाएगा अपनी एकता, हर हाल में मांगें माननी होगी

कोटा रेल मंडल में 25 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर रनिंग स्टाफ दिखाएगा अपनी एकता, हर हाल में मांगें माननी होगी

प्रेषित समय :20:01:24 PM / Thu, Jul 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. अपनी लंबित मांगों के निराकरण करने एवं प्रशासन की तानाशाही के विरोध में कोटा एवं गंगापुर सिटी में रनिंग स्टाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर अपनी एकता प्रदर्शित करेगा.

यूनियन के महामंत्री एवं आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के सहायक महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि मंडल का रनिंग स्टाफ बुरी तरह प्रताड़ित है. प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है . मंडल में रनिंग स्टाफ के सैकड़ों की संख्या में पद खाली है  फिर भी प्रशासन द्वारा अनावश्यक मोतीपुरा और जबलपुर मंडल में हर बार अस्थाई स्थानांतरण पर भेजा जा रहा है जिससे स्टाफ का परिवार भी प्रभावित है.

यूनियन द्वारा लगातार स्टाफ दुरुपयोग के आंकड़े देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से स्टाफ आक्रोशित है . वर्किंग में प्रशासन  द्वारा नित नए अप्रासंगिक आदेश निकालकर स्टाफ को प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही मुख्यालय द्वारा कोटा मंडल से लगातार सौतेला व्यवहार जारी है. क्षमता से अधिक कार्य करने के बाद भी चार्जशीट देकर स्टाफ को दंड दिया जा रहा है जिससे स्टाफ मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित है. लगातार परेशान स्टाफ रेल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने को मजबूर हो रहे है या चिकित्सा विकोटिकृत हो रहे है . विगत कुछ माह में स्टाफ द्वारा आत्महत्या के प्रकरण भी सामने आए है लेकिन इसके बाद भी मंडल प्रशासन स्टाफ हित नहीं सोच रहा है .

इन सभी बातों से आक्रोशित रेलवे का रनिंग स्टाफ जिसमें फ्रंटलाइन में कार्यरत लोको पायलट , सहायक लोको पायलट, सी एल आई और ट्रेन मैनेजर शामिल है, कल 25 जुलाई को यूनियन ऑफिस में भारी संख्या में एकत्रित होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक रैली निकालकर और विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट करेंगे. विरोध प्रदर्शन के बाद यूनियन की लीडरशिप के नेतृत्व में रनिंग स्टाफ की समस्याओं के निस्तारण हेतु मण्डल रेल प्रबंधक महोदय को ज्ञापन भी दिया जाएगा.  इसी प्रकार गंगापुर सिटी में भी वहां के स्थानीय रनिंग स्टाफ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में लॉबी पर विरोध प्रदर्शन आयोजित होगा.

कॉम मुकेश गालव ने बताया कि तय समय में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी. विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए यूनियन की कोटा एवं गंगापुर की लोको तथा ट्रैफिक रनिंग शाखा के पदाधिकारियों ने बैठक कर आंदोलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया . इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रनिंग स्टाफ शामिल होगा .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-