* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 6367472963)
ज्योतिष शास्त्र में कहते हैं.... महादशा ही राज कराती है और महादशा ही राज बदल भी देती है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं, कारण कि.... टीवी शो ’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में उनकी वापसी.
स्मृति ईरानी को भी जिंदगी में सितारों के समीकरण ने बदलाव के कई रंग दिखाए हैं, उनकी प्रचलित कुंडली पर नजर डालें, तो.... बुध की महादशा ने तुलसी को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया और सत्ता की बुलंदिया भी दी, लेकिन केतु की महादशा ने कुंडली के योग बदल के रख दिए, अलबत्ता अब शुक्र की महादशा कामयाबी के दूसरे दौर का संदेश लेकर आनेवाली है, यह महादशा बड़ी भौतिक उपलब्धियों की ओर तो इशारा कर रही हैं, लेकिन राजनीति में वैसी वापसी सवालिया निशान है.
अगले पांच वर्षों पर नजर डालें तो....
वर्ष 2025-26 में आर्थिक दृष्टि से सतर्क रहने का समय है, कार्यक्षेत्र में बदलाव होगा, लेकिन.... फिर से पकड़ बनने वक्त लगेगा.
हालांकि.... वर्ष 2026-27 उन्नति और सफलता का संदेश लेकर आएगा, इच्छाएं साकार होगी, लोकप्रियता मिलेगी, विदेश से लाभ की संभावना रहेगी.
वर्ष 2027-28 में घर-परिवार पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी, खासकर सेहत के मोर्चे पर सतर्क रहना होगा, वरिष्ठजनों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से बेचैनी रह सकती है.
अलबत्ता.... वर्ष 2028-29 में बच्चों की वजह से खुशियां मिलेंगी, तो.... करियर के नजरिए से समय बेहतर है, मान-सम्मान प्राप्त होगा और ऊंचे पदों पर बैठे प्रमुख लोगों से संपर्क बढेगा.
वर्ष 2029-30 में एक बार फिर सतर्क रहना होगा, खासकर सहयोगियों, रिश्तेदारों से विवाद से बचना होगा.
लेकिन.... शुक्र की शुभ महादशा जहां शुभत्व में वृद्धि करेगी, वहीं अशुभ परिणाम में कमी आएगी, इस दौरान प्रयास में सफलता मिलेगी, मित्र, रिश्तेदार आदि का पूरा सहयोग मिलेगा, बहु प्रतीक्षित अभिलाषाओं और इच्छाओं की पूर्ति होगी, यात्राओं से लाभ होगा, हालांकि.... खर्चे अधिक होंगे, लेकिन आमदनी भी वैसी ही अच्छी होगी!
क्योंकि.... स्मृति भी सितारों के समीकरण में उलझी थी, 2026 से शुरू होगा कामयाबी का दूसरा दौर!
प्रेषित समय :21:16:06 PM / Thu, Jul 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

