मास्को. रूस का एक यात्री विमान चीन की सीमा के पास क्रैश हो गया है. हादसे में विमान में सवार 49 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 43 यात्री व 6 क्रू मेंबर सवार थे. यात्रियों में 5 बच्चे भी शामिल थे. बचावकर्मियों को टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर रूसी यात्री विमान का मलबा मिला है.
खबर है कि ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में उड़ रहा था. अमूर के गवर्नर वासिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर बताया कि लापता विमान अंगारा एयरलाइंस का है. लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि विमान खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था. यह चीन की सीमा के पास है. टिंडा पहुंचने से पहले वह रडार से गायब हो गया और उसका संपर्क टूट गया. इंटरफैक्स की रिपोर्ट के अनुसारए विमान पहले टिंडा एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश में नाकामयाब रहा. जब उसने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कीए तभी वह रडार से गायब हो गया. यह विमान टिंडा एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर पहले एक तय चेकपॉइंट पर भी संपर्क नहीं कर पाया. टिंडा शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 6600 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है.
पिछले साल भी अमूर में हवाई हादसा हुआ था-
अमूर इलाके में पिछले साल सितंबर में भी एक हादसा हुआ था. तब 3 लोगों को लेकर उड़ रहा रॉबिन्सन आर 66 हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान लापता हो गया था. इस हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली थी. इमरजेंसी सिग्नल मिलने के एक दिन बाद टोही दलों ने सुबह जोलोटोया गोरा के पास इसका पता लगा. इसमें एक पायलट समेत तीनों लोग मारे गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

