बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8875863494). बांसवाड़ा ब्लॉक के उमावि व मावि के संस्था प्रधानों की सत्रारंभ वाकपीठ का आयोजन 28 व 29 जुलाई को राराएवीस में किया जा रहा है . वाकपीठ आयोजन को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन शुक्रवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सीबीईओ सुशील कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया तथा आवश्यक तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया .
अध्यक्षता करते हुए जैन ने कहा कि वाकपीठ के माध्यम से विभिन्न विभागीय दिशा निर्देशों के साथ नियमित शैक्षिक क्रियाकलापों से जुड़ी विभिन्न उपयोगी जानकारी को साझा किया जाएगा तथा महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों की वार्ताओं के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी . उन्होंने कहा कि नियमित विद्यालय संचालन को लेकर संस्था प्रधानों से भी खुले सत्र में संवाद कर चर्चा की जाएगी .
वाकपीठ आयोजन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में उपाध्यक्ष मुकेश कुमार उपाध्याय, सचिव रितेश जैन एवं कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र अहारी ने जानकारी दी . बैठक में मंच के सदस्य हरेंद्र कुमार जोशी, चेतना ठाकुर, रोशन जोशी, देवलता सांखला, प्रियंका पारगी, केसुलाल खराड़ी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. हितेशचंद्र स्वर्णकार आदि ने भी विचार व्यक्त किया .
दो दिवसीय वाकपीठ आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उपाध्यक्ष मुकेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के विभिन्न सत्र में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी पूंजीलाल गायरी, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत सहित विभागीय अधिकारियों को मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है .

