Aaj Ka Din: रविवार, 27 जुलाई 2025, देवी पार्वती के आशीर्वाद के लिए हरियाली तीज!

Aaj Ka Din: रविवार, 27 जुलाई 2025, देवी पार्वती के आशीर्वाद के लिए हरियाली तीज!

प्रेषित समय :20:55:09 PM / Sat, Jul 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
* हरियाली तीज - 27 जुलाई 2025, रविवार
* तृतीया तिथि प्रारम्भ - 26 जुलाई 2025 को 22:41 बजे
* तृतीया तिथि समाप्त - 27 जुलाई 2025 को 22:41 बजे

देवी पार्वती की पूजा-आराधना का प्रमुख दिन है- हरियाली तीज! 
इस दिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं, निर्जला व्रत रखती हैं. 
यह कठिन व्रत है, जिसमें महिलाएं पूरा दिन बिना भोजन और जल के रहती हैं और दूसरे दिन प्रातःकाल पवित्र स्नान और पूजा के बाद भोजन ग्रहण करती हैं. 
इस व्रत की कथा भोलेनाथ ने देवी पार्वती को उनके पूर्व जन्म का स्मरण करवाने के उद्देश्य से कही थी- हे पार्वती! प्राचीन समय में तुमने हिमालय पर मुझे वर के रूप में पाने के लिए घोर तप किया  था, तुमने अन्न-जल त्याग कर दिया था. 
तुम्हारी मनोदशा देखकर तुम्हारे पिता बहुत दुखी और क्रोधित थे, तब देवऋषी नारद तुम्हारे महल पधारे और आगमन का कारण बताया कि- हे गिरिराज! मैं भगवान श्रीविष्णु के भेजने पर यहाँ आया हूँ जो आपकी बेटी की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर वह उससे विवाह करना चाहते हैं.
देवऋषी नारद की बात सुनकर पर्वतराज अति प्रसन्न हुए और बोले- हे देव! यदि स्वयं भगवान श्रीविष्णु मेरी बेटी से विवाह करना चाहते हैं तो इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. मैं इस शुभ विवाह के लिए तैयार हूं.
पर्वतराज की स्वीकृति पाकर देवऋषी नारद, श्रीविष्णु के पास गए और यह शुभ संदेश सुनाया, लेकिन जब तुम्हें इस बारे में पता चला तो तुम्हें बहुत दुःख हुआ. तुम मुझे मनोमन अपना पति मान चुकी थी.
तुमने अपने बेचैन मन की बात अपनी सखी को बताई. तुम्हारी सखी ने सुझाया कि तुम्हें वन में ले जाकर छुपा देगी और वहां रहकर तुम भोलेनाथ को प्राप्त करने की तपस्या करना. तुम्हारे पिता तुम्हें महल में नहीं पाकर दुखी और परेशान हो गए कि यदि विष्णुदेव बारात लेकर आ गए और तुम महल में नहीं मिली तो क्या होगा? उन्होंने तुम्हारी बहुत तलाश की लेकिन तुम नहीं मिली. 
तुम तो तपस्या में मग्न थी और तुमने शिवलिंग बना कर मेरी आराधना की जिससे प्रसन्न होकर मैंने तुम्हारी मनोकामना पूर्ण की. तुमने अपने पिता से कहा कि-  पिताश्री! मैंने अपने जीवन का समय भोलेनाथ की तपस्या में बिताया है जिससे प्रसन्न होकर उन्होंने मुझे स्वीकार भी कर लिया है. अब मैं आपके साथ तभी चलूंगी जब आप मेरा विवाह भगवान शिव के साथ ही करेंगे. पिताश्री ने तुम्हारी इच्छा स्वीकार कर ली और तुम्हें महल वापस ले गये. इसके बाद उन्होंने विधि-विधान से हमारा शुभ विवाह किया.
भगवान शिव ने कहा- हे पार्वती! तपस्या करके जो व्रत किया था, उसी के परिणाम स्वरूप यह शुभ विवाह संभव हो सका, इसलिए इस व्रत को पूर्ण निष्ठा से करने वाली हर स्त्री को मनोवांछित शुभ फल देता हूं. इस व्रत को जो भी स्त्री पूर्ण श्रद्धा से करेंगी उसे अखंड सौभाग्य प्राप्त होगा. इस दिन निर्जला व्रत और भगवान शिव और देवी पार्वती की सपरिवार पूजा की जाती है. सायंकाल व्रत की कथा सुनी जाती है. देवी पार्वती और भोलेनाथ की कृपा से हर मनोकामना पूरी होती है!
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग-चौघड़िया : 27 जुलाई 2025, रविवार
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना श्रावण, पूर्णिमान्त महीना श्रावण, वार रविवार, पक्ष शुक्ल, तिथि तृतीया - 22:41 तक, नक्षत्र मघा - 16:23 तक, योग वरीयान् - 03:13, (28 जुलाई 2025) तक, करण तैतिल - 10:36 तक, द्वितीय करण गर - 22:41 तक, सूर्य राशि कर्क, चन्द्र राशि सिंह, राहुकाल 17:38 से 19:17, अभिजित मुहूर्त 12:12 से 13:05
दैनिक चौघड़िया- 27 जुलाई 2025, रविवार

दिन का चौघड़िया

उद्वेग - 06:00 से 07:40
चर - 07:40 से 09:19
लाभ - 09:19 से 10:59
अमृत - 10:59 से 12:39
काल - 12:39 से 14:18
शुभ - 14:18 से 15:58
रोग - 15:58 से 17:38
उद्वेग - 17:38 से 19:17
रात्रि का चौघड़िया
शुभ - 19:17 से 20:38
अमृत - 20:38 से 21:58
चर - 21:58 से 23:18
रोग - 23:18 से 00:39
काल - 00:39 से 01:59
लाभ - 01:59 से 03:20
उद्वेग - 03:20 से 04:40
शुभ - 04:40 से 06:00 

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:-आज आपके कार्यस्थल पर कामकाज को लेकर खींचतान सकती है. नए लोगों के साथ काम करना आसान होगा. नए सौदों में सावधानी बरते. धैर्य से काम लें. अटके हुए मामले और घने होंगे व खर्चे आपके दिमाग पर छा जाएंगे. अपने नजरिए को दूसरों पर न थोपें. कामकाज के दौरान आप पूरे दिन काफ़ी हतोत्साहित महसूस कर सकते हैं.

वृष राशि:- आज आपकी कारोबारी यात्रा मैं लाभ संभव है. चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे मधुर वाणी से सबका दिल जीत लेंगे. तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें. शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग पर छा सकता है. असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है.

मिथुन राशि:- आज आप मुश्किल लक्ष्य सहज ही प्राप्त कर लेंगे. नए काम का प्रस्ताव मिलेगा परीक्षा में सफल होंगे. प्रियजन से मुलाकात संभव है. स्वास्थ में ताजगी रहेगी. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं.

कर्क राशि:- आज आप जल्दी धन कमाने के लिए गलती योजना में पैसे लगाने से बचें सतर्क रहें. लेने देने में सावधानी बरतें. आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी. कामकाज में आप कुछ परेशानियाँ महसूस करेंगे. मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है.

सिंह राशि:- आज आपको मनचाहा काम मिलने से प्रसंता होगी. नई तकनीक का प्रयोग करके अच्छा लाभ कमाएंगे अधिकारियों को अपनी बात समझाने में सफल होंगे. डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है. आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे.

कन्या राशि:- आज आपको अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा घरेलू समस्या से छुटकारा मिलेगा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी. स्वास्थ में ताजगी बनी रहेगी. पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है.

तुला राशि:- आज आप के आर्थिक पक्ष मजबूत होंगे. यात्रा की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगि. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. धन प्रतिष्ठा में वृध्दि होगी. ससुराल पक्ष से लाभ होगा भाग-दौड़ रहेगी. कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें.

वृश्चिक राशि:- आज आप आत्मविश्वास के दम पर खुद को साबित कर पाएंगे. जरूरत में अपने ही सहयोग करेंगे. आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा होगा. जीवनसाथी के सहयोग से मुश्किल हालात से उभर जाएंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं.

धनु राशि:- आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. संतान के कारण चिंतित होंगे किया गया परिश्रम सार्थक होगा. व्यर्थ की भाग दौड़ रहेगी. यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी. आज पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है.

मकर राशि:- आज आपको पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा. भाग्य भरोसे ना रहे, मेहनत पर ध्यान दें. अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं धार्मिक खर्च की रुपरेखा बनेगी. आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना है.

कुम्भ राशि:- आज आप को प्रियजन से उपहार मिलेगा. विरोधी परेशान करेंगे अच्छे मित्र मिलेंगे जिसे चाहते हैं उसे दिल की बात कह दें संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें..

मीन राशि:- आज आपकी गर्व गृहपयोगी चीजों में वृध्दि होगी. धन यश कीर्ति में वृद्धि होगी व्यक्ति विशेष का साथ मिलेगा. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. जल्दबाज़ी में सीढ़ियाँ चढ़ने की कोशिश न करें. साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-