एमपी: जबलपुर में पकड़ा गया शातिर वाहन चोर, 11 गाडिय़ां बरामद

एमपी: जबलपुर में पकड़ा गया शातिर वाहन चोर, 11 गाडिय़ां बरामद

प्रेषित समय :18:25:56 PM / Sat, Jul 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. ओमती क्षेत्र से वाहन चोरी कर गोरखपुर क्षेत्र में बेचने के लिए घूम रहे शातिर चोर पवन पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शहर भर से चोरी किए गए 11 दो पहिया वाहन बरामद किए है. जिनकी कीमत 8 लाख रुपए के लगभग बताई गई है. पुलिस अब आरोपी पवन पटेल से शहर में हुई वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एमपीईबी मिशन कम्पाउंड से 21 जुलाई को मोटर साइकल क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 6522 चोरी हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी. इस दौरान खबर मिली कि एक युवक गोरखपुर स्थित स्नेह निकेतन छात्रावास के पास एक मोटर सायकिल लेकर पहुंचा है. जो कम कीमत में बाइक बेचने के लिए लोगों से बातचीत कर रहा है. जिसपर पुलिस की टीम पहुंच गई और युवक को पकड़कर वाहन संबंधी कागजात की पूछताछ की तो वह नहीं दे पाया. संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वाहन चोरी करना बताया. पुलिस ने आरोपी पवन पिता सीताराम पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी शारदा चौक अन्ना मोहल्ला गढ़ा से चोरी किए गए 11 दो पहिया वाहन बरामद किए है.

पुलिस अब आरोपी पवन पटेल से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस कना है कि पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 19 अपराध चोरी, आम्र्स एक्ट, मारपीट आदि के पंजीबद्ध हैं.  आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा, एएसआई सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक शिव सिंह, डीएसबी के एएसआई धनंजय सिंह , क्राईम ब्रांच के एएसआई प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, सत्यसेन, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे, विनय सिंह, अजित कुमार की सराहनीय भूमिका रही .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-