पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर-नरसिंहपुर हाइवे स्थित झिरा घाटी पर आज एक कंटेनर ने बेकाबू होकर मोटर साइकल सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया. इसके बाद बाइक को कंटेनर घसीटते हुए ले गया. हादसे में एक युवक का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया. दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद एक घंटे तक शव सड़क पर पड़े रहे, जिससे जाम के हालात निर्मित हो गए थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सागर से कंटेनर नरसिंहपुर के लिए रवाना हुआ. कंटेनर जब झिर घाटी से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने से आ रहे मोटर साइकल सवार युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे के बाद मोटर साइकल सवार, कंटेनर में फंस गए, जिन्हे चालक घसीटते हुए ले गया. जिससे एक युवक का सिर धड़ से कटकर अलग गया. दुघर्टना के बाद पीछे से आ रहे पांच वाहन भी आपस में टकरा गए.
जिसमें हाइवा, पिकअप व दो कार शामिल है. इसमें एक महिला सहित दो लोगों को चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृत सतीष उम्र 28 वर्ष व अजय लोधी उम्र 26 वर्ष मढ़ पिपरिया जिला सागर के रहने वाले है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर क्षतिग्रस्त वाहन हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर भाग गया, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया है.

