बरगी बांध का दोपहर में 8 गेट और खुले, कुल 15 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, नर्मदा नदी में बाढ़

बरगी बांध का दोपहर में 8 गेट और खुले, कुल 15 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, नर्मदा नदी में बाढ़

प्रेषित समय :18:45:12 PM / Sat, Jul 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रानी अवंती बाई सागर परियोजना बरगी में क्षमता से अधिक जलभराव और आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी और कैचमेंट में भारी बारिश के बाद एकदम से बढ़े इनफ्लो के बाद बरगी बांध प्रबंधन ने आज शनिवार 26 जुलाई की दोपहर 1 बजे बांध के 8 गेट और खोल दिए. पहले 7 गेटों को खोलकर लगातार जल निकासी की जा रही थी. इसे मिलाकर अब डेम के 21 में से 15 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है.

इन 15 गेटों से 3175 क्यूमेक, पॉवर हाउस की दोनों यूनिट से 198 क्यूमेक पानी की निकासी सहित अब आज दोपहर से कुल 3375 क्यूमेक की निकासी की जा रही है, जबकि इनफ्लो 3889 क्यूमेक चल रहा है. इधर गेट खोलने के पूर्व निचले क्षेत्रों के बरगी, बरेला, भेड़ाघाट, ग्वारीघाट सहित निचले क्षेत्रों में पडऩे वाली पुलिस को अलर्ट कर दिया है. पुलिस बल ने घाटों पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और घाटों के नजदीक न जाने लगातार मुनादी कराई जा रही है.

उफान पर नर्मदा,जलस्तर 10 फीट तक बढ़ा

डेम से पानी की निकासी बढ़ाने से नर्मदा का जलस्तर भी करीब 10 फीट बढ़ गया है. चूंकि डेम प्रबंधन में पहले ही सूचना सार्वजनिक कर दी थी, अत: गेट खोलने के पूर्व से ही संबंधित थानों की पुलिस ने तटों पर मुनादी कराकर लोगों को ऊंचे स्थानों में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया था. तटों के व्यापारी अपना दुकान ऊंचे स्थानों की ओर शिफ्ट करते में जुटे थे.

बांध के गेट और खोले जा सकते हैं

बरगी डैम प्रबंधन के मुताबिक डिंडोरी, मंडला सहित कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश और अगले 24 घंटो में भारी से भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर गेटों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. अभी आज खोले गए 15 गेटों से जो पानी छोड़ा जा रहा है वह इनफ्लो से कम है. यदि आवक और बढ़ेगी तो डैम के गेटों की संख्या बढ़ाई जाएगी बल्कि इनकी ऊंचाई भी बढ़ाई जा सकती है. इससे नर्मदा में 15 फीट तक पानी चढऩे की आशंका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-