रेल न्यूज: पुणे-दानापुर सुपरफास्ट में महिला यात्री मिली बेहोश, रेलवे की मदद से बची जान

रेल न्यूज: पुणे-दानापुर सुपरफास्ट में महिला यात्री मिली बेहोश, रेलवे की मदद से बची जान

प्रेषित समय :18:06:06 PM / Sat, Jul 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पुणे-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से, पुणे से जबलपुर आ रही एक महिला रेल यात्री की रेलवे की मदद से बचाई गई जान. वह महिला यात्री ट्रेन में अचेत पड़ी थी, जिसकी सूचना मिलने पर रेल प्रशासन ने चिकित्सा उपलब्ध कराई, जिससे उसकी जान बच सकी.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया कि आज शनिवार 26 जुलाई को लगभग 13:30 बजे वाणिज्य नियंत्रण द्वारा  यह सूचना दी गयी की गाड़ी क्रमांक 12149 के एस-3 में एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. स्टेशन ड्यूटी पर उपस्थित उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) द्वारा जबलपुर आने से पहले ही रेलवे हॉस्पिटल कैजुअल्टी में सूचित किया गया, गाड़ी आने के बाद डॉक्टर जयति तथा उनके टीम द्वारा अटेंड किया गया.

डॉ जयति द्वारा बताया गया कि महिला का पूरा बॉडी डिहाइड्रेट हो गया है. शुगर लेवल जांच करने के बाद 46 था. डॉक्टर जयति द्वारा महिला को तुरंत ग्लूकोज चढ़ाया गया. इसके बाद महिला के शरीर में थोड़ा सा हरकत शुरू हुआ. महिला को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया. महिला के साथ उसके पति तथा पुत्र उपस्थित थे. महिला लक्ष्मी बाई, पति भागीरथ, ग्राम -मनकवारा, कैमुरी, जबलपुर निवासी है.  यात्री को रेल प्रशासन द्वारा की गई इस मदद के लिए संबंधित महिला यात्री के परिवार ने रेल प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-