हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत,मंदिर से 25 सीढ़ी पहले हादसा 29 घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, मंदिर से 25 सीढ़ी पहले हादसा, 29 घायल

प्रेषित समय :16:36:00 PM / Sun, Jul 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हरिद्वार.  मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9.15 बजे भगदड़ मच गई. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 29 लोग घायल हैं. यह मंदिर पहाड़ के ऊपर बना हुआ है और यहां पहुंचने के लिए करीब 800 सीढिय़ां चढऩी होती हैं.

प्रत्यक्षर्शियों संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर पहुंचने के लिए करीब 25 सीढिय़ां बची थीं. तभी हादसा हुआ. आज भीड़ बहुत ज्यादा थी. इस बीच कुछ लोग वहां लगे तार को पकड़कर आगे बढ़े. इस दौरान कुछ तार छिल गए और उनमें करंट आ गया. इससे अफरा-तफरी मच गई और सीढिय़ों पर गिरने से लोग मारे गए. इधर हरिद्वार पुलिस ने मंदिर में करंट फैलने की बात को अफवाह बताया. गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि मंदिर में भारी भीड़ जुटने की वजह से हादसा हुआ.

अधिकारियों का कहना था कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में 35 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. इन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन 6 लोगों की मौत हो गई. बाकी का इलाज चल रहा है. मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में शिवालिक पहाडिय़ों पर बिल्व पर्वत पर स्थित है. यह हर की पौड़ी से लगभग 3 किमी दूर स्थित है और यहां 1.5 किमी की चढ़ाई वाले रास्ते से या रोपवे के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-