MP: जबलपुर की होटल किंग्सवे चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, 12 जुआंड़ी गिरफ्तार, 1.68 लाख रुपए, 13 मोबाइल फोन, 4 कार जब्त

MP: जबलपुर की होटल किंग्सवे चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश

प्रेषित समय :19:59:17 PM / Sun, Jul 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पाटन मंडी स्थित होटल किंग्सवे में चल रही जुआं फड़ पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मौके से 12 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार, एक लाख 68 हजार रुपए नगद, चार कार, 13 मोबाइल फोन, एक मोटर साइकल जब्त की है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पाटन मंडी स्थित होटल किंग्सवे में लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित किए जाने की खबर मिल रही थी. जिसके चलते पुलिस ने देर रात होटल के कमरा नम्बर 203 में दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. पुलिस ने 12 जुआंडिय़ों को पकड़कर 1 लाख 68 हजार रुपए बरामद किए है.

पकड़े गए जुआंड़ी-

पुलिस ने होटल के कमरे से पंकज विश्वकर्मा निवासी साहू कालोनी पाटन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी बालाजी कालोनी पाटन, राहुल यादव निवासी करौदी कटंगी, सोनू यादव निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, सौरभ जैन निवासी चंद्रभान पिपरिया पाटन, दीपक सेन निवासी महुआखेड़ा पाटन, विनय कुमार, प्रिंस गौड़  निवासी ग्राम रिमझा, शैलेष बवेले निवासी गुरू मोहल्ला पाटन, आकाश सिंह पटैल निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, राहुल जैन निवासी बाजार वार्ड पाटन, देवेन्द्र यादव निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन को पकड़ा है.

फरार हुए होटल संचालक की तलाश-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से होटल का संचालक भाग निकला है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

जुआं फड़ पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-

होटल के कमरे में संचालित जुआ फड़ पर छापा मारकर जुआडिय़ों को पकडऩे में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, पुलिस लाईन के आरक्षक अभिषेक, आदित्य, धीरू सिंह, सुमित हल्दकार, ताराचंद, अमरीश, मनोज मिश्रा एवं थाना पाटन के उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आकाशदीप साहू, सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक अनुराग, रामगोपाल, आरक्षक चालक दिनेश मीना की सराहनीय भूमिका रही

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-