गूगल मैप ने बताया गलत पता, नवी मुम्बई में आडी कार खाड़ी में गिरी, कार चला रही महिला को सुरक्षा कर्मियों ने बचाया

गूगल मैप ने बताया गलत पता, नवी मुम्बई में आडी कार खाड़ी में गिरी, कार चला रही महिला को सुरक्षा कर्मियों ने बचाया

प्रेषित समय :14:55:09 PM / Sun, Jul 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. नवी मुंबई के बेलापुर में गूगल मैप के गलत रास्ता बताने के कारण एक ऑडी कार खाड़ी में गिर गई. घटना रात करीब 1 बजे हुई. कार चला रही महिला उल्वे की ओर जा रही थी.

बेलापुर में गूगल मैप ने महिला को पुल के नीचे का रास्ता बताया. महिला ने मैप देखते हुए पुल के ऊपर जाने की बजाय नीचे का रास्ता पकड़ लिया. नतीजतन उसकी कार सीधे ध्रुवतारा जेट्टी से खाड़ी में गिर गई. समुद्री सुरक्षा पुलिस ने कार को खाड़ी में गिरते हुए देख लिया. वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि महिला पानी में बह रही थी. इसके बाद रेस्क्यू बोट और गश्ती टीम की मदद से महिला को बचाया गया.

गूगल मैप के कारण पहले भी कई हादसे हुए-

-9 जूनए 2025 उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में गूगल मैप के बताए रास्ते पर आगे बढऩे के कारण एक कार अधूरे फ्लाईओवर से नीचे लटक गई थी. इस हादसे में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. हादसा महाराजगंज जिले के गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे स्थित भैया फरेंदा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हुआ. फ्लाईओवर का काम अधूरा था लेकिन गूगल मैप में पूरा रास्ता दिख रहा था.

-4 मार्चए 2025 यूपी के ग्रेटर नोएडा में गूगल मैप के गलत नेविगेशन डायरेक्शन के कारण एक 31 साल के स्टेशन मास्टर भरत सिंह कार सहित 30 फीट गहरे नाले में गिर गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. अधिकारियों को कार को नाले से निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा था. घटना के वक्त एक डिलीवरी बॉय घटनास्थल पर मौजूद था, जिसने पुलिस को जानकारी दी थी.

-25 नवंबर 2024 यूपी के बरेली में गूगल मैप की वजह से एक कार आधे-अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी. हादसे में कार में सवार 2 भाइयों सहित 3 युवकों की मौत हो गई थी. तीनों गूगल मैप के सहारे कार से बरेली आ रहे थे. लोकेशन के हिसाब से चल रहे युवक पुल पर पहुंच गए. कोहरे के कारण आगे दिखाई नहीं दिया और कार रामगंगा नदी में गिर गई

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-