MP: सागर में पति के साथ पूजा कर लौट रही पत्नी उफनाते नाला में गिरी, बाइक फिसलने से हादसा

MP: सागर में पति के साथ पूजा कर लौट रही पत्नी उफनाते नाला में गिरी

प्रेषित समय :20:43:31 PM / Tue, Jul 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित देवरी क्षेत्र में आज रामघाट पुल पर बह रहे पानी में एक गर्भवती महिला बह गई. नाग पंचमी के अवसर पर पूजन के बाद घर लौटते वक्त हादसा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है. महिला को उफनाते नाला में गिरते देख लोगों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने गोताखोर टीम की मदद से तलाश शुरु करा दी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कल्पधाम कालोनी निवासी दशरथ साहू अपनी गर्भवती पत्नी वंदना साहू उम्र 22 वर्ष व बहन के साथ मोटर साइकल से देवरी के संजय नगर स्थित रामघाट मंदिर नागपंचमी के मौके पर पूजन अर्चन करने गया था. जहां से तीनों मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हुए. रामघाट नाले पर बने पुल पर पानी बह रहा था. इसके बाद भी दशरथ ने मोटर साइकल निकाल दी, आगे जाकर तेज बहाव में बाइक फिसल गईए जिससे वंदना पानी में गिरकर बह गई. महिला को उफनाते नाले में देख पति, बहन सहित अन्य लोगों ने शोर मचाया, आवाज सुनकर दो युवकों ने नाला में कूदकर महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए, जिनहोने पुल के दोनों ओर का यातायात बंद कराते हुए गोताखोर दल की मदद से तलाश शुरु करा दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-